Sara Tendulkar honored with special award: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भले ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन इस वजह से उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। सचिन तेंदुलकर की लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। वहीं, सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर अपनी खूबसूरती और टैलेंट से फैंस के दिल पर राज करती हैं। सारा तेंदुलकर ना सिर्फ भारत, बल्कि विदेशों में भी अपना ग्लैमर का जलवा बिखेर चुकी हैं।
सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी हर एक एक्टिविटी को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। इसी कड़ी में, सारा तेंदुलकर को एक खास सम्मान से नवाजा गया है, जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की है। आपको दिखाते हैं सारा तेंदुलकर की इंस्टाग्राम पोस्ट।
सारा तेंदुलकर को खास सम्मान से किया गया सम्मानित
सारा तेंदुलकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, इस तस्वीर में सारा तेंदुलकर अन्य लोगों के साथ नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि सारा तेंदुलकर को नवभारत सीएसआर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उन्होंने शुक्रिया अदा करते हुए यह अवार्ड अपने माता-पिता को डेडिकेट किया है। फैंस सारा तेंदुलकर को ढेरों बधाईयां दे रहे हैं।
सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन की डॉयरेक्टर हैं सारा तेंदुलकर
सारा तेंदुलकर को हाल ही में सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन का डायरेक्टर बनाया गया है। आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन गरीब बच्चों की भलाई से जुड़े काम करता है। इससे पहले सचिन की पत्नी अंजलि इस फाउंडेशन की डायरेक्टर थीं। सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन की शुरुआत साल 2019 में सचिन और उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर ने की थी। सारा तेंदुलकर पहले से ही एसटीएफ के कामों में सहयोग करती रही हैं।
सारा तेंदुलकर की सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है। सारा तेंदुलकर के इंस्टाग्राम पर 7.3 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। सारा ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई में रहकर पूरी की। सायूनीवर्सिटी कॉलेज, लंदन से क्लिनिकल एंड पब्लिक हेल्थ न्यूट्रिशन में मास्टर डिग्री हासिल की है। मेडिकल की पढ़ाई करने के बाद सारा तेंदुलकर ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा।