Fan expressed concern for Sara Tendulkar: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भले ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन इस वजह से उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है, बल्कि दिन-प्रतिदिन उनकी लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है। देश भर में सचिन तेंदुलकर के लाखों-करोड़ों फैंस हैं। वहीं, दिग्गज क्रिकेटर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो सचिन तेंदुलकर के बेटे उनकी तरह क्रिकेट में अपना भविष्य बना रहे हैं, और वह लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं। वहीं, सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं, और अपनी खूबसूरती के चलते सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं।
सारा तेंदुलकर पिछले दो-तीन सालों में सोशल मीडिया स्टार बन चुकी हैं। सारा तेंदुलकर की सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है, जो कि क्रिकेटर्स की वाइफ से भी कई ज्यादा है। सारा तेंदुलकर के इंस्टाग्राम पर करीब 7.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इसी कड़ी में सारा तेंदुलकर ने शुक्रवार शाम अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की हैं, जिसे देख एक फैन ने सारा की तारीफ करते हुए सचिन तेंदुलकर के बारे में खास बात कही है।
फैन ने सारा तेंदुलकर को समझाते हुए कही खास बात
सारा तेंदुलकर ने शुक्रवार शाम अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की हैं जिसमें उन्होंने अपनी करीब पांच तस्वीरें शेयर की हैं। सारा तेंदुलकर ने इन तस्वीरों में ब्लैक ड्रेस पहनी हुई है, और सिंपल सी ड्रेस में भी सारा गजब ढा रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। सारा तेंदुलकर की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।
हालांकि, उनकी इस पोस्ट पर कई कमेंट्स उनके विरोध में भी देखने को मिले हैं। एक फैन ने सारा की तारीफ करते हुए उनकी क्लास लगाते हुए कहा कि "आप प्यारी हो, मुझे नहीं पता कि मुझे क्या कहना चाहिए, मुझे चिंता है कि आप कुछ ऐसा करेंगी जिससे आपके पिता की प्रतिष्ठा को शर्म आएगी।"
हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है जब सारा तेंदुलकर को फैन ने इस तरह की बात कही हो, फैंस अक्सर सारा तेंदुलकर को कमेंट कर इस बारे में कहते रहते हैं। फैंस का मानना है कि सारा तेंदुलकर एक दिग्गज परिवार से ताल्लुक रखती हैं, जिनका देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया भर में नाम है। सचिन तेंदुलकर की बेटी पर इस तरह के कपड़े शोभा नहीं देते, और उन्हें अपनी मर्यादा और पिता की इज्जत का ध्यान रखते हुए तस्वीरें शेयर करनी चाहिए।