कम उम्र में ही लोकप्रिय हो चुकी हैं सारा तेंदुलकर, सचिन की लाडली फैशन ही नहीं कमाई में भी आगे; जानें कितनी है नेटवर्थ

Sneha
Sara Tendulkar Net Worth
सारा तेंदुलकर और सचिन तेंदुलकर (Photo Credit - Instagram/saratendulkar)

Sara Tendulkar Net Worth: भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। कम उम्र से ही सारा अपनी खूबसूरती से लाखों दिलों पर राज कर रही हैं। क्रिकेट के दिग्गज के परिवार में जन्म लेने के बावजूद, सारा ने अपनी एक अलग पहचान फैंस के बीच बनाई है। वह फिलहाल मॉडलिंग में अपना करियर बना रही हैं। सारा तेंदुलकर अभी सिर्फ 26 साल की हैं और लेकिन अभी से उनकी कमाई लाखों में है। ऐसे में इस आर्टिकल में हम आपको सचिन की लाडली की नेटवर्थ के बारे में बताएंगे।

सारा तेंदुलकर की कितनी है नेटवर्थ?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सारा तेंदुलकर की नेटवर्थ 50 लाख से एक करोड़ के बीच है। सारा के इंस्टाग्राम पर 7 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। ऐसे में उन्हें एक पोस्ट शेयर करने पर भी काफी पैसे मिल जाते हैं। वह सोशल मीडिया और मॉडलिंग के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट से काफी कमाई करती हैं। सारा अब तक कई ब्रांड के लिए काम कर चुकी हैं। लेकिन प्रमोशन के लिए कितना चार्ज करती हैं, इसका खुलासा नहीं हुआ है।

छोटी सी उम्र में कमा चुकी हैं बड़ा नाम

सारा एक ऑनलाइन स्टोर चलाती हैं और हाल ही में उन्हें भारत में कोरियाई सौंदर्य ब्रांड लेनीज का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है। इस ब्रांड के जरिए उन्होंने ब्‍यूटी इंडस्‍ट्री में कदम रखा है। बता दें कि सारा ने मुंबई के धीरूभाई अंबानी स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की है। इसके बाद वह मेडिसिन की पढ़ाई के लिए लंदन चली गईं थीं। उन्होंने यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के मेडिसिन विभाग से क्लिनिकल और पब्लिक हेल्थ न्यूट्रिशन में डिग्री प्राप्त की है। फिर भारत आने के बाद, उन्होंने मॉडलिंग में अपना करियर चुना।

सारा एक एंटरप्रेन्योर भी हैं। वह प्लानर डिजाइन करती हैं और इसे सेल भी करती हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक सारा को म्यूजिक सुनना, फिल्म देखना और किताबें पढ़ना काफी पसंद है। इसके अलावा उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करना भी अच्छा लगता है। वहीं, कार कलेक्शन की बात करें तो, सारा के पास दो कार BMW I8 और BMW M6 हैं। ये दोनों ही काफी महंगी है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now