Sara Tendulkar horse riding: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया की मशहूर हस्तियों में से एक हैं। सारा ने पिछले 2-3 सालों में सोशल मीडिया पर अपनी खास जगह बना ली है। फैंस सारा तेंदुलकर को देखना काफी पसंद करते हैं। वहीं सारा की सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग लाखों में है। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी हर एक्टिविटी को फैंस के साथ शेयर करना पसंद करती हैं। सारा के मुकाबले सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर बहुत ही कम सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं।
सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ तो जुड़ी ही रहती हैं, इसी के साथ वह सोशल मीडिया के जरिए अच्छी खासी कमाई कर लेती है। सारा जब भी कोई पोस्ट शेयर करती है, तो वह कुछ ही समय में वायरल हो जाती है। इन दिनों सारा तेंदुलकर की तस्वीरें और उनके वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। उनके यह सब वीडियो ऑस्ट्रेलिया ट्रिप के दौरान के है। वहीं अब सारा तेंदुलकर ने शनिवार शाम अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह नई एक्टिविटी करती हुई नजर आ रही हैं।
सारा तेंदुलकर ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी
सारा तेंदुलकर इन दिनों अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर लगातार वीडियो शेयर कर रही हैं, जिसमें वह नई-नई एक्टिविटी करती हुई नजर आ रही हैं। वहीं अब सारा ने शनिवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है जिसमें वह हॉर्स राइडिंग करती हुई नजर आ रही हैं। सारा तेंदुलकर को नई-नई एक्टिविटी ट्राई करने और घूमने का काफी शौक है। यह बात उनके सोशल मीडिया अकाउंट से साफ जाहिर होती है।
बता दें कि सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर जहां क्रिकेट में अपना भविष्य बना रहे हैं, वहीं उनकी बेटी सारा तेंदुलकर मॉडलिंग में अपना भविष्य बना रही हैं। सारा सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी अपनी मॉडलिंग का जलवा बिखेर रही हैं।