Sara Tendulkar weekend trip Meghalaya: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की लाडली सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया की मशहूर हस्तियों में से एक हैं। दिग्गज क्रिकेटर के घर जन्म लेने के बावजूद सारा अपनी पहचान बनाने में लगी हुई हैं। मॉडलिंग के दम पर वह देश ही नहीं, विदेशों में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं। भारतीय और विदेशी दोनों फैंस का प्यार सारा तेंदुलकर को खूब मिलता है। सारा तेंदुलकर विदेशों में भी अपने गैलमरस लुक का जलवा बिखेर चुकी हैं।
सारा तेंदुलकर की सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग से ही अंदाजा लग जाता है कि फैंस उन्हें कितना प्यार करते हैं। सारा तेंदुलकर के सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर 7.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं जो सारा की हर पोस्ट पर हजारों कमेंट और लाइक करते हैं। सारा को फैशन के साथ-साथ घूमने का भी बेहद शौक है। अक्सर मौका पाते ही सारा किसी ना किसी ट्रिप पर निकल जाती हैं। इस वीकेंड सारा तेंदुलकर मेघालय गई हुईं हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर दी है और वहां की कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की हैं।
वीकेंड ट्रिप पर मस्ती करती हुईं नजर आईं सारा तेंदुलकर
सारा तेंदुलकर ने रविवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है। इस स्टोरी में सारा तेंदुलकर ने काजीरंगा नेशनल पार्क की तमाम तस्वीरें शेयर की हैं। कांजीरंगा नेशनल पार्क असम राज्य में स्थित है। इस दौरान सारा तेंदुलकर ने वाइल्ड फोटोग्राफी की और तमाम तस्वीरें अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं। वहीं शनिवार शाम उन्होंने मेघालय में सनसेट को एंजॉय किया, जिसका छोटा सा वीडियो उन्होंने स्टोरी पर भी शेयर किया है।

इससे पहले सारा तेंदुलकर ऑस्ट्रेलिया ट्रिप पर गई थीं, जिसकी तमाम तस्वीरें उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर मौजूद हैं। गौरतलब है कि सारा तेंदुलकर मेडिकल की पढ़ाई करने के बाद मॉडलिंग में अपना करियर बना रही हैं। सारा तेंदुलकर अक्सर अपने फैंस के साथ ब्यूटी और बेस्ट ड्रेसिंग टिप्स शेयर करती रहती हैं। फैंस भी उनके फैंशन सेंस को खूब फॉलो करते हैं और तारीफ करते हैं।