Fan advice to SaraTendulkar: क्रिकेट न सिर्फ एक खेल है, बल्कि भारत में यह एक भावना है, जो लोगों को जोड़ता है। भारत में सबसे ज्यादा किसी खेल को पसंद किया जाता है तो वह क्रिकेट है। इस खेल से गहरा नाता रखने वाली सारा तेंदुलकर ने अब क्रिकेट के डिजिटल युग में कदम रखा है। दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा ने हाल ही में ग्लोबल ई-क्रिकेट प्रीमियर लीग के बेंगलुरु में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने जेटसिंथेसिस के संस्थापक और सीईओ राजन नवानी के साथ बातचीत में अपनी क्रिकेट के प्रति दीवानगी और इसके डिजिटल विकास के महत्व को साझा किया। वहीं अपनी टीम के डेब्यू के बाद सारा तेंदुलकर घूमती- फिरती ट्रिप एंजॉय करती हुईं नजर आ रही हैं। गुरुवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सारा तेंदुलकर ने अपनी तमाम खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, सारा तेंदुलकर की खूबसूरती को देख एक फैन ने उन्हें मजेदार सलाह दी।
सारा तेंदुलकर की खूबसूरत तस्वीरों पर कमेंट कर फैन ने दी मजेदार सलाह
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर अक्सर अपने ग्लैमरस अंदाज के वजह से चर्चा में रहती हैं। सारा फैशन ट्रेंड को अच्छे से फॉलो करना जानती है। यही वजह है कि वे हर तरह के आउटफिट में बेमिसाल लगती हैं। इसी बीच सारा तेंदुलकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने ट्रिप के दौरान की अपनी तमाम तस्वीरें शेयर की हैं, सारा तेंदुलकर इन तस्वीरों में बला की खूबसूरत लग रही हैं। पेशे से मॉडल सारा पीले रंग की इस ड्रेस में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं।
सारा तेंदुलकर को दोस्तों संग घूमना-फिरना और पार्टी करना काफी पसंद है। ये तस्वीरें ऑस्ट्रेलिया के सिडनी ट्रिप की हैं। वहीं फैंस भी उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। इसी बीच एक फैन ने उन्हें मजेदार सलाह देते हुए कमेंट बॉक्स में लिखा कि काला टीका लगा लो वरना नजर लग जाएगी।

सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं उनके सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर करीब 7.9 मिलियन फॉलोअर्स है। वहीं सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर मात्र 734 लोगों को फॉलो करती हैं।