'किसी मॉडल से...' - सारा तेंदुलकर की खूबसूरती पर फिदा हुआ फैन, तारीफ में कही बड़ी बात

सारा तेंदुलकर
सारा तेंदुलकर की तस्वीर (photo credit: instagram/saratendulkar)

Sara Tendulkar instagram post: सचिन तेंदुलकर की लाडली सारा तेंदुलकर 27 साल की हो गई हैं। 12 अक्टूबर को उन्होंने अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया और गोवा में मजे किए। सारा तेंदुलकर ने गोवा में अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ अपना जन्मदिन मनाया। इस दौरान उन्होंने केक कट करने के अलावा ढेर सारे फूड आइटम्स का भी लुत्फ उठाया। उन्होंने इस दौरान की कुछ तस्वीरें व वीडियो भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किए।

Ad

स्पोर्टस आईकन की बेटी के रूप में जानी जाने वाली सारा तेंदुलकर ने पिछले कुछ ही सालों में अपनी अलग पहचान बना ली है। सारा तेंदुलकर ने अपनी मां की तरह मेडिकल की पढ़ाई की है। मेडिकल की पढ़ाई करने के बाद सारा ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा। सारा खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड किड्स को कड़ी टक्कर देती हैं। गुरुवार शाम सारा ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें उनके एक फैन ने खास बात कही है।

सारा ने शेयर की इंस्टाग्राम पोस्ट

सारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। गुरुवार शाम सारा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टग्राम पर पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए वीडियो पोस्ट किया। सारा इस वीडियो में गोवा में बीच किनारे भी मस्ती करती हुई दिखी। सारा के इस वीडियो में उनकी दो दोस्त भी हैं, जिसकी वजह से उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि table for three।

Ad

वहीं सारा के इस पोस्ट पर उनकी तारीफ करते हुए एक फैन ने कमेंट कर लिखा कि not less then any modles (किसी भी मॉडल से कम नहीं)। सचिन तेंदुलकर और अंजलि तेंदुलकर की बेटी ने यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से क्लीनिकल और पब्लिक हेल्थ न्यूट्रिशन में मेडिसिन विभाग से मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। इंस्टाग्राम पर उनके 7 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जिनके लिए वह अपनी खूबसूरत और प्यारी तस्वीर आए दिन शेयर करती रहती हैं। फैंस भी सारा की पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं।

सारा तेंदुलकर की पोस्ट पर फैन ने किया कमेंट (photo credit: instagram/saratendulkar)
सारा तेंदुलकर की पोस्ट पर फैन ने किया कमेंट (photo credit: instagram/saratendulkar)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications