Sara Tendulakr shares picture with Mother in Instagram story: इन दिनों गणेश पूजा की धूम पूरे देश में देखने को मिल रही है। गणेश जी की स्थापना के बाद अब उनके विसर्जन के वीडियो सामने आने लगे है। वहीं क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर भी भक्ति में डूबी नजर आ रही हैं। सारा काफी समय बाद सोशल मीडिया पर फिर से पूरी तरह से एक्टिव हो गई हैं और हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ स्टोरी शेयर की हैं, जिसमें से एक में वो अपनी मां के साथ नजर आ रही हैं। सारा तेंदुलकर पिछले दो-तीन साल में सोशल मीडिया स्टार बन चुकी हैं और उनकी तस्वीरें छाई रहती हैं। फैंस भी उन्हें काफी पसंद करते हैं। वह सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करें, तुरंत वायरल हो जाता है। सारा के लाखों फैंस हैं, जो उनकी पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं। सारा तेंदुलकर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मां के साथ शेयर की तस्वीर दरअसल, सारा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में गणेश पूजा से जुड़ी तस्वीर और कुछ वीडियो शेयर किए हैं। तस्वीर में सारा अपनी मां अंजलि तेदुंलकर के साथ दिख रहीं हैं। एथनिक लुक में सारा वाकई में बहुत सुंदर लग रही हैं। वहीं, अंजलि तेंदुलकर का लुक किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं लग रहा हैं। इस तरह दोनों मां-बेटी बहुत ही सुंदर लग रही हैं।सारा तेंदुलकर ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी (photo credit: instagram/saratendulkar)सारा तेंदुलकर अपनी मांं के साथ गणेश पूजा में हुईं शामिलसारा तेंदुलकर अपनी मां के साथ गणेश जी के कार्यक्रम मे शामिल हुई हैं। सारा ने कार्यक्रम की कई स्टोरी शेयर की हैं, जिसमें गाना- बजाना हो सब हो रहा है। हालांकि यह कार्यक्रम उनके घर का नहीं है, क्योंकि पिता सचिन तेंदुलकर गणेश जी का विसर्जन कर चुके हैं। उन्होंने इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया था। वहीं, सचिन ने जिस तरह गणेश जी का विसर्जन किया था, वह काफी चर्चा में था। फैंस ने उनकी काफी तारीफ की थी और हर किसी को सचिन की तरह गणेश विसर्जन करने की सलाह भी दी थी। View this post on Instagram Instagram Post