Sara Tendulkar at Gabba: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला गाबा में आज से शुरू हो गया है, जिसमें रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। हिटमैन ने ये फैसला पिच की कंडीशन देखने के बाद लिया। बारिश की वजह से दो बार खेल में खलल पड़ चुका है और ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत अच्छी रही है। इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में काफी दर्शक पहुंचे हैं। इसी बीच कैमरों ने स्टैंड में सारा तेंदुलकर को कैद किया, जो टीम इंडिया को सपोर्ट करने पहुंची हैं।
सारा तेंदुलकर की झलक टीवी पर ऑस्ट्रेलिया की पारी के 10वें ओवर के दौरान देखने को मिली, जब मेजबान टीम का स्कोर 24/0 था। सारा को स्टैंड में बैठे हुए देखा गया। उनके पीछे भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह और जहीर खान भी देखे जा सकते हैं। स्टेडियम से सारा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
आप भी देखें ये तस्वीरें:
शनिवार की सुबह सारा तेंदुलकर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट के लिए मैदान की ओर जाती दिख रही थीं।
बता दें कि शुभमन गिल का नाम अक्सर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा अली खान के साथ जोड़ा जाता रहा है। हालांकि, इस मुद्दे पर दोनों में से किसी ने भी कभी कोई रिएक्शन नहीं दिया है। मैदान पर भी फैंस गिल को सारा के नाम से परेशान करते नजर आते हैं।
भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में हुए दो बदलाव
दूसरे टेस्ट में बुरी तरह से शिकस्त झेलने के बाद टीम इंडिया ने तीसरे टेस्ट में अपनी प्लेइंग 11 में दो बड़े बदलाव किए। रविचंद्रन अश्विन और हर्षित राणा को बाहर करके रवींद्र जडेजा एवं आकाश दीप को मौका दिया गया है। ये दोनों खिलाड़ी सीरीज में अपना पहला मुकाबला खेलने उतरे हैं।
दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 में सिर्फ एक चेंज देखने को मिला। जोश हेजलवुड की वापसी हुई है और स्कॉट बोलैंड को बेंच पर बैठाया गया है। उन्होंने पिछले मुकाबले में कमाल की गेंदबाजी की थी।