Sara Tendulkar and Orry picture: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर आज के वक्त किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। सारा तेंदुलकर की शिक्षा की बात करें तो उन्होंने अपनी मां की तरह ही मेडिकल की पढ़ाई की है। मेडिकल की पढ़ाई करने के बाद सारा तेंदुलकर मॉडलिंग में अपना करियर बना रही हैं। दिलचस्प बात यह है कि सारा तेंदुलकर ने अपनी मां के रास्ते को चुना और अर्जुन तेंदुलकर ने पिता के रास्ते को चुना। अर्जुन तेंदुलकर अपने पिता सचिन तेंदुलकर की तरह क्रिकेट में अपना भविष्य बना रहे हैं।
पिछले दो-तीन सालों में सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया स्टार बन चुकी हैं। सारा तेंदुलकर के इंस्टाग्राम पर 7.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। सारा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और वह कहीं भी जाती हैं, तो पूरी लाइमलाइट लूट लेती हैं। सारा की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती हैं। सचिन की लाडली की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका नाम अभी तक कई लोगों के साथ जुड़ चुका है, लेकिन अभी तक यह पुष्टि नहीं हुई है कि वह किसे डेट कर रही हैं। कुछ दिन पहले सारा तेंदुलकर और एक फेमस स्टार की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर हलचल मच गई थी। आपको बताते हैं, वह फेमस स्टार कौन हैं।
सारा तेंदुलकर का करीबी है यह फेमस स्टार
कुछ समय पहले सारा तेंदुलकर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी, जिसमें वह फेमस ओरहान अवात्रामणि (औरी) के साथ नजर आ रही थीं। इस तस्वीर ने तो मानो सोशल मीडिया पर अलग ही हलचल मचा दी थी। सारा को ओरी के साथ देख फैंस को अच्छा नहीं लगा था। फैंस ओरी को सारा तेंदुलकर से दूर रहने की बात कहते नजर आए थे। वहीं पोस्ट का पूरा कमेंट बॉक्स सारा के रूमर्ड बॉयफ्रेंड शुभमन गिल के नाम से भरा हुआ नजर आया था, जैसे इन दोनों का सच में रिश्ता हो।
इस वाकये के बाद सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल के अफेयर की चर्चा और ज्यादा तेज हो गई। आपको बता दें कि सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं करते हैं और पिछले काफी समय से सार्वजनिक रूप से साथ भी नजर नहीं आए हैं।