3 Associate Players Who Played in WPL: वुमेंस प्रीमियर लीग का नया सीजन शुरू हो गया है। पहले मुकाबले में गुजरात जायंट्स और आरसीबी की टक्कर हुई, जिसमें स्मृति मंधाना की टीम ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट से शानदार जीत हासिल की थी। इस रिकॉर्ड जीत के दौरान आरसीबी ने कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त किए।
WPL का दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है, जिसमें MI पहले बल्लेबाजी करने उतरी है। इस मैच में दिल्ली की ओर से सारा ब्राइस को WPL में डेब्यू करने का मौका मिला है। इस तरह वो असोसिएट नेशंस की तीसरी ऐसी खिलाड़ी बन गई हैं, जिनका WPL में डेब्यू हुआ है।
आइए जानते हैं कि असोसिएट नेशंस की वो कौन सी तीन प्लेयर्स हैं, जिन्हें WPL में डेब्यू करने का मौका मिला है।
3. सारा ब्राइस (स्कॉटलैंड)
सारा ब्राइस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में स्कॉटलैंड का प्रतिनिध्त्व करती हैं। दिल्ली ने इस विकेटकीपर बल्लेबाज को WPL 2025 के लिए हुए ऑक्शन में 10 लाख रूपये में खरीदकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। डीसी ने तीसरे सीजन के पहले ही मुकाबले में सारा ब्राइस को अपनी प्लेइंग 11 का हिस्सा बना लिया। टी20 इंटरनेशनल में ब्राइस के आंकड़े काफी शानदार हैं। उन्होंने अब तक खेले 58 मैचों में 28.66 की औसत से 1290 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले हैं। 67 रन ब्राइस का उच्चतम स्कोर रहा है।
2. कैथरीन ब्राइस (स्कॉटलैंड)
स्कॉटलैंड की महिला टीम की कप्तान कैथरीन ब्राइस इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर काबिज हैं। कैथरीन ब्राइस, सारा ब्राइस की बहन हैं। कैथरीन ब्राइस डब्लूपीएल के पिछले सीजन में गुजरात जायंट्स की टीम का हिस्सा रहीं थी। WPL 2024 में कैथरीन ने 8 मुकाबले खेले थे, जिसमें वो सिर्फ 83 रन ही बना सकीं। गेंदबाजी में कैथरीन ने 4 विकेट झटके थे।
1. तारा नॉरिस (यूएसए)
यूएसए की बाएं हाथ की तेज गेंदबाज तारा नॉरिस असोसिएट नेशंस की पहली ऐसी खिलाड़ी रहीं, जो WPL का हिस्सा बनीं। उन्होंने 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला था और पहले मैच में आरसीबी के खिलाफ 5 विकेट हॉल लेकर तहलका मचा दिया था। लेकिन इसके बाद तारा नॉरिस का प्रदर्शन काफी खराब रहा था।