भारतीय टीम के पूर्व चयनकर्ता सरनदीप सिंह ने इस बार पर जोर दिया है कि भारत को इस साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए रोहित शर्मा और शिखर धवन की ओपनिंग जोड़ी को ही मौका देना चाहिए। शिखर धवन को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज में पहले मैच में खिलाया गया था और इसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। भारत ने इसके बाद राहुल-किशन, राहुल-रोहित की जोड़ी को आजमाया लेकिन कामयाबी नहीं मिली। आखिर में भारतीय कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी ने पांचवें टी20 में आजमाया और दोनों ने शानदार शुरुआत दिलाई थी। विराट ने मैच के बाद कहा था कि वह आगे भी रोहित के साथ ओपनिंग करना पसंद करेंगे।
पीटीआई से बातचीत में सरनदीप सिंह ने कहा, "यह हैरानी करने वाला था। धवन ने आईपीएल में अच्छा किया था, ऑस्ट्रेलिया में अच्छा किया था। जब भी वह खेलते हैं प्रदर्शन करते हैं। वह मानसिक तौर पर काफी मजबूत हैं। शायद वह विकल्पों को आजमाना चाहते हैं लेकिन मेरे अनुसार शिखर धवन और रोहित शर्मा का बाएं हाथ-दाएं हाथ का विकल्प ही भारत के लिए टी20 विश्व कप में सबसे अच्छा विकल्प रहेगा। आप एक मैच के आधार पर धवन को ना शामिल करने का फैसला नहीं ले सकते।"
आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन की अहम भूमिका
सरनदीप सिंह ने 9 अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल को इस बार अन्य सीजनों की तुलना में भारतीय खिलाड़ियों के लिए बहुत अहम बताया है। इस साल टी20 विश्व कप के लिए भारतीय स्क्वॉड में जगह बनाने के लिए कई खिलाड़ियों के बीच काफी प्रतिस्पर्धा है और आगामी आईपीएल में उनमें से जिन खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा होगा उन्हें ही भारतीय टीम में जगह मिलने की उम्मीद है।
गौरतलब है कि भारत की टी20 टीम में जगह बनाने के कई विकल्प मौजूद हैं और सभी खिलाड़ियों ने मौकों को भुनाया भी है लेकिन उनमें से कुछ को ही अंतिम स्क्वॉड में जगह मिलेगी। अब देखना होगा कि इनमें से कौन सा खिलाड़ी आईपीएल में खुद को साबित करके भारत की टीम में जगह बना पायेगा।