वाशिंगटन सुंदर का नया लुक देखकर हंसी नहीं रोक पाए सरफराज खान, मशहूर विलेन से की तुलना

वाशिंगटन सुंदर
वाशिंगटन सुंदर की तस्वीर (photo credit: instagram/indiancricketteam)

Washington Sundar and Sarfaraz Khan viral video : टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। 22 नवंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज हुआ था। टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है, वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बेटे के जन्म के बाद ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं। वह एडिलेड में खेले जाने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की कमान संभालते हुए दिखाई देंगे। टीम इंडिया ने एडिलेड टेस्ट से पहले कैनबरा में पिंक बॉल से दो दिवसीय वॉर्म अप मैच खेला।

बता दें कि एडिलेड में खेले जाने वाले पिंक बॉल टेस्ट की शुरुआत 06 दिसंबर से होगी। यह डे-नाइट टेस्ट होगा। इसी बीच सरफराज खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह भारतीय क्रिकेटर वाशिंगटन सुंदर के मजे लेते हुए नजर आ रहे हैं।

भारतीय खिलाड़ियों का मजेदार वीडियो हुआ वायरल

भारतीय क्रिकेटर के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं, कुछ वीडियो ऐसे होते है जो फैंस को भावुक कर देते हैं। वहीं कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देख फैंस लोट-पोट हो जाते हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में 6 दिसंबर से शुरु हो रहा है। इस मैच में हिस्सा लेने के लिए भारतीय टीम एडिलेड पहुंच चुकी है, जिसका वीडियो बीसीसीआई ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में सरफराज खान का एक अलग अंदाज देखने को मिला। दरअसल इस दौरान सभी खिलाड़ी एक शॉप में हैट खरीदते हुए नजर आ रहे हैं।

जहां वॉशिगंटन सुंदर को हैट पहना देख सरफराज हंसने लगते हैं और हंस कर कहते हैं कि भाई तू एकदम मोगैम्बो लग रहा है और वाशिंगटन सुंदर खुद को मैजिशियन कहने लगे। सरफराज की यह बात सुन सभी खिलाड़ी हंसने लगते हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि सभी खिलाड़ी शॉपिंग करते हुए और हंसते हुए नजर आ रहे हैं।

अक्सर आपने कहते हुए सुना होगा मोगैम्बो खुश हुआ। दरअसल 1987 में एक फिल्म आई थी मिस्टर इंडिया। जिसमें अमरीश पुरी ने मोगैम्बो का कैरेक्टर निभाया था जो एक विलेन का रोल होता है। जिसके बाद से मोगैग्बो सुपर हिट हो गया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications