Sarfaraz Khan injured: भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के साथ-साथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की माथापच्ची में जुटी हुई है। टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है और फिर तीन वनडे मैच खेलने हैं। इसके बाद, 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई जाना है। वहीं घरेलू क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी का दूसरा चरण भी शुरू होने जा रहा है, जिसमें 23 जनवरी से कई प्रमुख भारतीय खिलाड़ी एक्शन में नजर आने वाले हैं। इसमें से एक नाम सरफराज खान का भी है लेकिन उनका जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ होने वाले मैच में अपनी घरेलू टीम मुंबई के लिए खेलना मुश्किल ही लग रहा है। इसकी बड़ी वजह उनकी चोट है।
सरफराज खान को बीजीटी की तैयारी के दौरान लगी थी चोट
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सरफराज खान अगले हफ्ते जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ मैच से बाहर हो सकते हैं, क्योंकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी के दौरान चोट लग गई थी। एक सूत्र ने बताया:
"भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से कुछ दिन पहले ही अभ्यास के दौरान क्षेत्ररक्षण करते समय उन्हें चोट लगी थी। भारत लौटने के बाद स्कैन से पता चला कि उनकी पसली में मामूली फ्रैक्चर है और उन्हें डॉक्टर ने तीन सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी है। उनके जम्मू-कश्मीर के खिलाफ रणजी मैच में मुंबई के लिए खेलने की संभावना नहीं है। वह लीग चरण से भी चूक सकते हैं और संभवतः नॉकआउट के लिए फिट हो जाएं।"
सरफराज खान अपनी घरेलू टीम के लिए बेहद ही अहम बल्लेबाज हैं और इसी वजह से मुंबई को उम्मीद होगी कि यह खिलाड़ी जल्द से जल्द फिट होकर वापसी करे।
ऑस्ट्रेलिया में नहीं मिला था एक भी मैच खेलना का मौका
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए सरफराज खान भी भारतीय स्क्वाड का हिस्सा था लेकिन वह पूरे दौरे पर बेंच पर ही नजर आए। उन्हें एक भी मैच में प्लेइंग 11 में नहीं मौका दिया गया, जिसकी कुछ दिग्गजों ने आलोचना भी की थी। कई प्रमुख बल्लेबाज रनों के लिए जूझ रहे थे, इसके बावजूद सरफराज पर भरोसा नहीं दिखाया गया था। अब सरफराज फिट होने के बाद घरेलू क्रिकेट में फिर से अपना कमाल दिखाना चाहेंगे ताकि वह इंग्लैंड दौरे के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकें। भारत को अब अपनी अगली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड में खेलनी है, जिसकी शुरुआत 20 जून से होगी।