सरफराज खान का भारतीय टीम से कटेगा पत्ता! BAN सीरीज से पहले इन आंकड़ों ने बढ़ाई टेंशन

Photo Credit: X@MidnightMusinng
Photo Credit: X@MidnightMusinng

Sarfaraz Khan might lose his place in Team India: भारतीय टीम श्रीलंका के दौरे के बाद से लम्बे ब्रेक पर है। अब मेन इन ब्लू 19 सितम्बर से बांग्लादेश टीम के विरुद्ध टेस्ट सीरीज में एक्शन में दिखेगी। 2 मैचों की इस घरेलू सीरीज के लिए अभी बीसीसीआई ने टीम नहीं चुनी है। माना जा रहा है कि दलीप ट्रॉफी 2024 में बढ़िया प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी मौका मिल सकता है। हालांकि, इसका आयोजन 5 सितम्बर से शुरू होगा। इससे पहले टीम इंडिया के कुछ प्रमुख खिलाड़ी बुची बाबू टूर्नामेंट में भी एक्शन में दिखे हैं।

युवा विस्फोटक बल्लेबाज सरफराज खान का नाम भी इसमें शामिल है। टूर्नामेंट में उन्होंने एक ही मुकाबला खेला, जिसमें उनका बल्ला पूरी तरह से शांत रहा। चयनकर्ताओं की भी नजर उनके इस प्रदर्शन पर जरूर रही होगी। इसके चलते अब वह भारत की टेस्ट टीम से अपनी जगह गंवा सकते हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ किया था सरफराज खान ने अपना टेस्ट डेब्यू

दरअसल, बुची बाबू टूर्नामेंट में सरफराज खान ने मुंबई के तीसरे राउंड के आखिरी मैच में हिस्सा लिया, जो कि तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन इलेवन के विरुद्ध हुआ था। इस मैच में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने टीम की कमान भी संभाली थी। मुंबई की पहली पारी में सरफराज खान 8 गेंदों में सिर्फ 6 रन बना पाए थे। वहीं, दूसरी पारी में वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। TNCA XI ने इस मुकाबले में मुंबई को 286 रन से करारी शिकस्त दी थी।

इस तरह के प्रदर्शन के चलते सरफराज खान के ऊपर अब भारत की टेस्ट टीम से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। पहले से ही मिडिल ऑर्डर में खेलने के लिए कई अन्य बल्लेबाज अपनी पारी का इंतजार कर रहे हैं। इस बार बीसीसीआई के लिए बांग्लादेश के विरुद्ध टेस्ट टीम का चयन करना भी एक मुश्किल काम होने वाला है।

बता दें कि सरफराज खान का घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। इसी वजह से उन्हें फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला था। 26 वर्षीय इस बल्लेबाज ने मौके का पूरा फायदा उठाया था और 4 मैचों में 50 की औसत से 200 रन बनाए थे।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications