Sarfaraz Khan Flop in Duleep Trophy: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज 19 सितम्बर से शुरू होगी। बीसीसीआई ने पहले मुकाबले के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है और भारतीय खिलाड़ी वर्तमान में चेन्नई में कैंप लगाकर जमकर तैयारी कर रहे हैं। सरफराज खान को भी स्क्वाड में जगह मिली है, लेकिन उनका खराब फॉर्म टीम इंडिया के लिए सीरीज की शुरुआत से पहले चिंता का विषय बना हुआ।
दलीप ट्रॉफी में सरफराज खान का फ्लॉप शो जारी
दाएं हाथ के बल्लेबाज सरफराज खान टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान होने के बाद भी दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड में खेल रहे हैं, जबकि बाकी खिलाड़ी चेन्नई में टीम के साथ जुड़ गए हैं। दरअसल, सरफराज रेड बॉल क्रिकेट की शुरुआत होने से पहले अपनी लय को हासिल करना चाहते हैं। लेकिन वह इसमें नाकाम हो रहे हैं। सरफराज इंडिया बी की ओर से खेल रहे हैं और पहले राउंड में वह दो पारियों में सिर्फ 55 रन बना पाए थे।
फैंस उम्मीद कर रहे थे कि दाएं हाथ का युवा बल्लेबाज दूसरे राउंड में जरूर कमाल दिखाएंगा, लेकिन उन्होंने फिर से सभी की उम्मीदों पर पानी फेरा है। इंडिया बी की पहली पारी में वह सिर्फ 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अंशुल कम्बोज ने उन्हें एलबीडबल्यू आउट किया। सरफराज के इस फॉर्म को देखकर फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि कहीं चयनकर्तओं ने उन्हें स्क्वाड में जगह देकर गलती तो नहीं कर दी।
बता दें कि सरफराज खान ने फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। भारतीय टीम की टेस्ट कैप हासिल करने के लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया था। बोर्ड द्वारा दिखाए भरोसे पर वह पूरी तरह से खरे उतरे थे। उन्होंने तीन मैचों में 50 की औसत से 200 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतकीय पारियां भी निकली थीं। उसी रिकॉर्ड को ध्यान में रखते हुए ही शायद बीसीसीआई ने आगामी घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए सरफराज को टीम में चुना है। अब तक दलीप ट्रॉफी में उनका जिस तरह का फॉर्म रहा है, उसे देखकर तो यही लग रहा है कि शायद चेन्नई टेस्ट में वह प्लेइंग XI में जगह बनाने से चूक जाएंगे। वहीं हो सकता है कि दूसरे टेस्ट मैच के लिए भी शायद वह टीम ना चुने जाएं।