Sarfaraz Khan Weight Loss Instagram Story: मुंबई के धाकड़ बल्लेबाज सरफराज खान को ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया। सरफराज को घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाने के कारण लंबे समय बाद मौका मिला था लेकिन अब उनकी नेशनल टीम से छुट्टी हो गई है। हालांकि, इस युवा खिलाड़ी को क्यों बाहर किया गया, इसका कारण चयन समिति ने अभी तक नहीं बताया। कुछ लोग उनकी फिटनेस को भी निशाना बना रहे थे लेकिन अब सरफराज ने खुद का वजन घटाकर आलोचकों को करारा जवाब दिया है, साथ ही चयनकर्ताओं को भी बता दिया कि उनके लिए वजन कोई समस्या नहीं है।सरफराज खान ने शेयर की अपनी नई तस्वीरइन दिनों टीम इंडिया इंग्लैंड में व्यस्त है लेकिन सरफराज खान भारत के आगामी घरेलू सीजन के लिए खुद को तैयार करने में लगे हुए हैं। सोमवार (21 जुलाई) को सरफराज ने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की, जिसमें वह बेहद स्लिम नजर आ रहे हैं। प्रतीत होता है कि उन्होंने अपना काफी वजन कम कर लिया है। सरफराज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की गई तस्वीर के साथ एक गाना भी लगाया है, जो KR$NA का I Guess सॉन्ग हैं। इसके बोल हैं - ये बोल रहे हैं क्या, सुनाई नहीं दे रहा, ब्रो मत बोल, मैं कोई भाई नहीं तेरा (हां!) बोला आएगा टाइम नहीं मेरा, अब टॉप पे बैठा मैं, दिखाई नहीं दे रहा।बता दें कि इंग्लैंड दौरे से पहले ही रिपोर्ट्स थीं कि सरफराज काफी मेहनत कर रहे हैं और खुद का वेट भी कम किया है लेकिन चयन समिति ने उन्हें मौका नहीं दिया। अब दाएं हाथ का बल्लेबाज आने वाले घरेलू सीजन में एक बार फिर रनों की बारिश करना चाहेगा। अब तक ऐसा रहा है सरफराज खान का करियरसरफराज खान को साल 2024 में इंग्लैंड के घरेलू दौरे के दौरान डेब्यू का मौका मिला था। सरफराज ने इस मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाया था। हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी पिछली सीरीज के पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 150 रन बनाने के बाद, सरफराज का बल्ला खामोश हो गया। इस दौरान उन्होंने चार पारियों में सिर्फ 21 रन ही बनाए। इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया टूर पर ले जाया गया लेकिन प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला। अब तक सरफराज ने 6 टेस्ट खेले हैं और 37.10 की औसत से 371 रन बनाए हैं।