David Miller's replacement: आईपीएल के 18वें एडिशन का इस वक्त बेसब्री से इंतजार हो रहा है। इस मेगा टी20 लीग के इस साल होने वाले सत्र के लिए सभी फ्रेंचाइजी अपनी तैयारी में लग चुकी हैं। इसी बीच हाल में में ऋषभ पंत को अपनी टीम का नया कप्तान नियुक्त करने वाली लखनऊ सुपर जांयट्स के लिए बुरी खबर आ रही है। जहां उनकी टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर चोटिल हो गए हैं।
दक्षिण अफ्रीका में खेली जा रही SA20 लीग में पार्ल रॉयल्स की टीम से खेल रहे डेविड मिलर को चोट के चलते मैदान छोड़ना पड़ा। ऐसे में लखनऊ सुपरजायंट्स की नजरें अब इस प्रोटियाज बल्लेबाज की फिटनेस पर जा टिकी हैं। अब ये देखना होगा कि मिलर आईपीएल से पहले पूरी तरह फिट हो पाते हैं या नहीं। लेकिन अगर मिलर आईपीएल से बाहर होते हैं तो उनके स्थान को लेने के लिए कुछ विकल्प मौजूद हैं। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं 3 खिलाड़ी जिन्हें डेविड मिलर के IPL 2025 से बाहर होने पर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में मिल सकता है मौका।
3. सरफराज खान
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्टार बल्लेबाज सरफराज खान को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में निराशा का सामना करना पड़ा था। उन्हें किसी भी टीम ने भाव नहीं दिया था। लेकिन अब सरफराज खान के लिए वापसी का रास्ता खुल सकता है। लखनऊ सुपर जायंट्स डेविड मिलर के आईपीएल से बाहर होने पर सरफराज खान को मौका दे सकती है। ये युवा बल्लेबाज मध्यक्रम में तेजी से रन जुटाने का माद्दा रखता है और परिस्थितियों के अनुसार खेल सकता है।
2. डैरिल मिचेल
न्यूजीलैंड टीम में मौजूदा समय में सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक डैरिल मिचेल को आईपीएल 2024 में तो भारी रकम मिली थी। लेकिन इस बार मेगा ऑक्शन में उन्हें किसी टीम ने भाव नहीं दिया। मिचेल के लिए अब फिर से वापसी का मौका बन सकता है। डेविड मिलर अगर इस सीजन से बाहर होते हैं तो लखनऊ सुपर जायंट्स डैरिल मिचेल पर दांव लगा सकती है। मिचेल मध्यक्रम में काफी खतरनाक बल्लेबाजी करने का दमखम रखते हैं। इसके अलावा गेंदबाजी का विकल्प भी देते हैं।
1. सिकंदर रजा
जिम्बाब्वे के स्टार खिलाड़ी सिकंदर रजा इस वक्त इंटरनेशनल क्रिकेट में एक अच्छे ऑलराउंडर खिलाड़ी के तौर पर उभरे हैं। उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए अपनी बल्लेबाजी से मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी को बखूबी संभाला है। तो साथ ही गेंदबाजी भी कर लेते हैं। सिकंदर रजा को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहना पड़ा था। लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज डेविड मिलर की इंजरी के बाद उनका खेलना मुश्किल हुआ तो LSG की फ्रेंचाइजी रजा को मौका दे सकती है।