क्रिकेट मुक़ाबलों के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच स्लेजिंग आम बात है। भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया में खेल भावना के साथ मज़ाकिया टिप्पणी कर इसकी शानदार मिसाल पेश की थी। मगर पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद स्लेजिंग करते वक़्त खेल भावना को परे रख नस्लीय टिप्पणी कर बैठे। इस वजह से सोशल मीडिया पर लोग उनके प्रति रोष जता रहे हैं।दरअसल मंगलवार को डरबन में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा था। इस मैच में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 204 रन का साधारण सा लक्ष्य दिया था। घातक गेंदबाजी के चलते पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीकी टीम के 5 विकेट महज़ 80 रन पर ही चटका दिए थे। उसके बाद बल्लेबाजी करने आये ऑल राउंडर एंडिले फेहलुकवायो और सलामी बल्लेबाज रेसी वान डेर डसेन ने छठे विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी कर टीम को जीत दिला दील।इस दौरान अपनी टीम को संकट में देख कप्तान सरफराज अहमद परेशान हो गए। दक्षिण अफ्रीका की पारी के 37वें ओवर के दौरान दवाब में आये सरफराज अहमद फेहलुकवायो पर नस्लीय टिप्पणी करने लगे। उन्हें स्टम्प माइक पर ये कहते सुना गया ‘ अबे काले तेरी अम्मी कहाँ बैठी है? क्या पढ़वाके आया है आज?Sarfaraz Ahmed to Andile Phehlukwayo:"abbay kaale teri Ami kahan bethi hoyi hain aaj, kya parhwa kay aya hai aaj""black man wheres your mother sat? What have you asked your mother to pray for you today?"#SAvPAK pic.twitter.com/vw6yuE73OE— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) January 22, 2019Here's what Sarfraz was heard saying to Phehlukwayo in yesterday's #SAvPAK ODI. Not only racist, but also just a crap sledge. pic.twitter.com/krAbfjWQee— Dennis Gabba (@DennisCricket_) January 22, 2019सरफराज यहीं नहीं रुके, उन्होंने रन लेने दूसरे छोर की ओर दौड़ते वक़्त भी फेहलुकवायो पर टिप्पणी की। स्टम्प माइक पर सरफराज अहमद की ये टिप्पणी जब कमेंटेटरों ने सुनी तो उन्होंने पाकिस्तानी कमेंटेटर रमीज राज़ा से इसका इंग्लिश में ट्रांसलेशन करने को कहा। लेकिन रमीज राजा ने यह कहकर अनुवाद करने से मना कर दिया कि ये बहुत लंबा वाक्य है। इस टिप्पणी के चलते सरफराज अहमद को अनुशासनात्मक करवाई झेलनी पड़ सकती है। आईसीसी की गैर नस्लभेद नीति 2012 के मुताबिक आईसीसी या उसके किसी भी सदस्य को रंग या किसी भी आधार पर किसी व्यक्ति का अपमान करने का अधिकार नहीं है।Get Cricket News In Hindi Here.