पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में क्वैटा ग्लैडिएटर्स की तरफ से खेल रहे प्रमुख बल्लेबाज साउद शकील (Saud Shakeel) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पाकिस्तान की तरफ से टी20 इंटरनेशनल खेलने की इच्छा जताई है। साउद शकील अभी पाकिस्तान की टेस्ट और वनडे टीम का हिस्सा हैं। हालांकि वो अब टी20 मुकाबलों में भी खेलना चाहते हैं।
साउद शकील ने अभी तक पाकिस्तान के लिए 10 टेस्ट और 15 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने इस दौरान 967 और 317 रन बनाए हैं। उन्होंने अपना वनडे डेब्यू 2021 में किया था। हालांकि अभी तक साउद शकील को पाकिस्तान के लिए टी20 मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला है लेकिन पीएसएल में बेहतरीन प्रदर्शन करके शकील टी20 टीम में जगह बनाना चाहते हैं।
मैं पाकिस्तान के लिए टी20 क्रिकेट खेलुंगा - साउद शकील
साउद शकील के मुताबिक वो अपने गेम को इस तरह से डेवलप करेंगे कि पाकिस्तान की टी20 टीम में मौका मिले। उन्होंने क्रिकेट पाकिस्तान से बातचीत के दौरान कहा,
मेरी इच्छा भी टी20 क्रिकेट खेलने की है। इसके लिए जो जरुरी होता है, मैं वो करुंगा। टी20 गेम की जो डिमांड होती है, मैं उसे पूरा करने की कोशिश करुंगा और प्रोटोकॉल के हिसाब से अपने गेम को डेवलप करुंगा। एक बार अगर ये चीज मैंने अचीव कर लिया और उस हिसाब से मेहनत की तो फिर मुझे मौका मिलेगा। मैं पाकिस्तान के लिए टी20 क्रिकेट खेलुंगा।
आपको बता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग में साउद शकील इस वक्त क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने अभी तक 4 मैचों में 140 रन बनाए हैं, जिसमें 74 रन का उनका बेस्ट स्कोर भी शामिल है। इस दौरान साउद शकील का स्ट्राइक रेट काफी अच्छा रहा है। उन्होंने 157.30 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। टी20 के लिहाज से ये स्ट्राइक रेट काफी अच्छा कहा जा सकता है। देखने वाली बात होगी कि आगे के मैचों में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।