Saurabh Netravalkar Added to USA Odi Squad: भारतीय मूल के तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवालकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान अपनी शानदार गेंदबाजी को लेकर चर्चा में आए थे। वह एक बार फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं। बता दें कि सौरभ पारिवारिक कारणों के चलते नीदरलैंड्स दौरे के लिए टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे। लेकिन वह नामीबिया दौरे के लिए यूएसए की वनडे टीम का हिस्सा होंगे। इस दौरे पर वह फिर से पारिवारिक कारणों के चलते टी20 मैचों में हिस्सा नहीं लेंगे।
टी20 वर्ल्ड कप में सौरभ नेत्रवालकर ने झटके थे 6 विकेट
बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत भारत में ही की थी, लेकिन उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले थे। इस साल उन्होंने अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप खेला, जिसमें नेत्रवालकर 6 मैचों में छह विकेट लेने में कामयाब रहे थे। उनकी गेंदबाजी की भारत में भी काफी तारीफ हुई थी।
गौरतलब हो कि नेत्रवालकर की गैरमौजूदगी में अयान देसाई को पहली बार टी20 टीम का हिस्सा बनने का मौका मिला था। यूएसए के उपकप्तान आरोन जोन्स इस दौरे के लिए टीम के साथ रवाना नहीं होंगे। उन्होंने सीपीएल का हिस्सा बने रहना तय किया है। हालांकि, एंड्रीज गौस ने अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं को पूरा करने का फैसला किया है। गौस नामीबिया में अपना वनडे डेब्यू करने के लिए तैयार हैं।
पूर्व कप्तान स्टीवन टेलर इंजरी के कारण दौरे से बाहर हो गए हैं। वह बांग्लादेश सीरीज की शुरुआत से ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी पिछली 13 अंतरराष्ट्रीय पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है। उन्हें सैतजा मुक्कमल्ला और स्मित पटेल जैसे कई शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों से कड़ी चुनौती मिल रही है। नीदरलैंड्स के खिलाफ वनडे सीरीज में उम्दा प्रदर्शन करने वाले स्मित पटेल को इस दौरे के लिए टी20 टीम में जगह मिली है।
मिलिंद कुमार टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम में जगह बनाने में असफल रहे थे। लेकिन नीदरलैंड्स के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था। इसी वजह से मिलिंद की टी20 टीम में फिर से वापसी हुई है।
क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 वनडे मैचों के लिए यूएसए का स्क्वाड
मोनांक पटेल (कप्तान), एंड्रीज गौस, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, जुआनॉय ड्रायस्डेल, मिलिंद कुमार, नोस्थुशा केनजिगे, सैतजा मुक्कमल्ला, स्मिट पटेल, सुशांत मोदानी, सौरभ नेत्रावलकर, शायन जहांगीर, शैडली वान शाकविक, उत्कर्ष श्रीवास्तव, यासिर मोहम्मद।
यूएसए स्क्वाड टी20 सीरीज के लिए
मोनांक पटेल (कप्तान), एंड्रीज गौस, अभिषेक पराडकर, अयान देसाई, हरमीत सिंह, जुआनॉय ड्रायस्डेल, मिलिंद कुमार, नितीश कुमार, नोस्तुशा केनजिगे, जसदीप सिंह, स्मित पटेल, सैतजा मुक्कमल्ला, शायन जहांगीर, उत्कर्ष श्रीवास्तव, यासिर मोहम्मद।