Saurabh Netravalkar Wife: टी20 वर्ल्ड कप 2024 मेजबान अमेरिका (USA) के लिए अब तक काफी यादगार रहा है। अपने पहले आईसीसी इवेंट में ही अमेरिका ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 में अपना स्थान पक्का कर लिया। अमेरिकी क्रिकेट टीम के कामयाबी के पीछे तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर की अहम भूमिका रही। सौरभ नेत्रवलकर की धारधार गेंदबाजी ने विरोधी टीम के छक्के छुड़ा दिए। सौरभ को उनके क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाने में अपनी पत्नी स्निगधा मुप्पला का भी पूरा साथ मिला। सौरभ की तरह स्निग्धा भी काफी फेमस हैं और एक सफल इंजीनियर हैं।
स्निगधा भी हैं सौरभ की तरह सफल
सौरभ नेत्रवलकर की तरह उनकी पत्नी स्निगधा मुप्पला भी काफी सफल हैं। वह भी सौरभ के साथ ओरेकल में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करती हैं। स्निगधा कंपनी में प्रिंसिपल एप्लीकेशन इंजीनियर के रूप में कार्यरत हैं। अपने काम के साथ-साथ स्निगधा एक सफल कथक डांसर भी हैं। उन्होंने बॉलीवुड से प्रेरणा लेकर बॉलीवुड एक्स नाम से एक फिटनेस प्रोग्राम शुरू किया था। उन्हें अमेरिका में तब सुर्खियां मिली थी जब उनके फिटनेस प्रोग्राम को एबीसी शार्क टैंक कार्यक्रम में जगह दी गई।
सौरभ नेत्रवलकर ने साल 2020 में स्निगधा के साथ शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया था। दोनों ने दक्षिण भारत और मराठी रीति रिवाजों के साथ शादी की थी। दरअसल, स्निगधा मुप्पला का परिवार मूल रूप से दक्षिण भारत के हैं। वहीं सौरभ का परिवार महाराष्ट्र से है।
स्निगधा मुप्पला सौरभ नेत्रवलकर को मैच के दौरान सपोर्ट करने कई बार स्टेडियम पहुंच चुकी हैं। टी20 वर्ल्ड कप में सौरभ को मिली कामयाबी के बाद स्निगधा की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। स्निगधा खूबसूरती में बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों को मात देती हैं। स्निगधा अब यही प्रार्थना करेंगी की सौरभ अपने कमाल के फॉर्म को सुपर 8 के मुकाबले में भी बनाकर रखें और टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाए।
बता दें कि सौरभ ने टी20 वर्ल्ड कप में अब तक 4 विकेट झटके हैं। इन चार विकेटों में उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है। सौरभ ने पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत में भी अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने मुकाबले में मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद को आउट किया था।