रणजी ट्रॉफी राउंड-अप: रविन्द्र जडेजा ने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए सौराष्ट्र को दिलाई बड़ी जीत

रणजी ट्रॉफी 2017 के दूसरे राउंड के तीसरे दिन सौराष्ट्र ने बड़ी जीत दर्ज की। जम्मू कश्मीर को सौराष्ट्र ने एक पारी और 212 रनों से करारी हार झेलने पर मजबूर किया। रविन्द्र जडेजा ने गेंद से भी कमाल दिखाते हुए 7 विकेट चटकाए। बंगाल और छत्तीसगढ़ के मुकाबले में मोहम्मद शमी भी 4 विकेट ले चुके हैं। बल्लेबाजों की तरफ से आज किसी बड़े नाम का प्रदर्शन देखने को नहीं मिला। पंजाब भी एक पारी और 117 रनों से हार गई। युवराज फिर फ्लॉप रहे। तीसरे दिन का राउंड-अप इस प्रकार है: दिल्ली vs रेलवे दिल्ली के पहली पारी में बनाए 447 रनों के जवाब में रेलवे की पहली पारी 136 रनों पर सिमट गई। मनन शर्मा ने 4 विकेट झटके। फॉलोओन खेलते हुए रेलवे ने स्टंप्स तक 6 विकेट पर 157 रन बनाए। मनन शर्मा एक बार फिर 2 विकेट झटक चुके हैं। बड़ौदा vs आंध्रा बड़ौदा के पहली पारी में बनाए 373 रनों के बाद आंध्रा ने शानदार खेल दिखाते हुए पहली पारी में 9 विकेट पर 505 रन बनाए। हनुमा विहारी और रिकी भुई ने शानदार शतकीय पारियां खेली। अतीत शेत ने बड़ौदा की तरफ से 5 विकेट झटके। बंगाल vs छत्तीसगढ़ बंगाल के पहली पारी में बनाए गए 529 रनों के जवाब में छत्तीसगढ़ की पारी 110 रनों पर समाप्त हो गई। अशोक डिंडा ने पहली पारी में 21 रन पर 7 विकेट झटके। फॉलोओन खेलते हुए छत्तीसगढ़ ने दूसरी पारी में 5 विकेट पर 229 रन बना लिए हैं। मोहम्मद शमी ने अब तक 4 विकेट झटके हैं। केरल vs गुजरात केरल के पहली पारी में बनाए 208 रनों के जवाब में गुजरात ने 307 रन बनाए। इसके बाद केरल की दूसरी पारी 203 रनों पर सिमट गई। 105 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात ने एक विकेट पर 105 रन बना लिए हैं। गुजरात की ओर से पियूष चावला ने पहली पारी में 5 विकेट झटके। दूसरी पारी में भी चावला ने 3 विकेट चटकाए। गोवा vs हिमाचल प्रदेश गोवा के पहली पारी में बनाए 255 रनों के जवाब में हिमाचल प्रदेश ने 7 विकेट पर 625 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। अंकुश बैंस, प्रियांशु खंडूरी और निखिल गांगटा ने शतकीय पारियां खेली। गोवा ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 131 रन बना लिए हैं। अमोनकर और असनोदकर अर्धशतक जमा चुके हैं। हैदराबाद vs उत्तर प्रदेश तीसरे दिन बारिश के कारण एक भी गेंद का खेल नहीं हो पाया। कर्नाटक vs असम असम के पहली पारी में बनाए 145 रनों के जवाब में कर्नाटक ने 7 विकेट पर 469 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। समर्थ और गौतम ने शतक बनाए। दूसरी पारी में असम ने 6 विकेट पर 169 रन बनाए। मध्य प्रदेश vs मुंबई एमपी के पहली पारी में बनाए गए 409 रनों के जवाब में मुंबई ने 8 विकेट पर 415 रन बनाए। जय बिस्टा ने शतक बनाया। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने भी शानदार अर्धशतक जमाया। पंजाब vs विदर्भ पंजाब के पहली पारी में 161 रनों के बाद विदर्भ ने पहली पारी में 505 रन बनाए। संजय और गणेश सतीस ने शानदार शतक जमाए। फॉलोओन खेलते हुए दूसरी पारी में पंजाब 226 रनों पर सिमट गई और एक पारी तथा 117 रन से मैच हार गई। युवराज ने 42 रन बनाए। राजस्थान vs झारखंड राजस्थान के पहली पारी में बनाए गए 423 रनों के जवाब में झारखण्ड की पहली पारी 265 रन पर समाप्त हो गई। पहली पारी में राजस्थान की ओर से पंकज सिंह ने 4 विकेट झटके। फॉलोओन खेलते हुए झारखंड ने 1 विकेट पर 102 रन बनाए हैं। सौराष्ट्र vs जम्मू कश्मीर सौराष्ट्र के पहली पारी में बनाए गए 624 रनों के जवाब में जम्मू कश्मीर की पहली पारी 156 रनों पर समाप्त हो गई। फॉलोओन खेलते हुए जम्मू कश्मीर ने दूसरी पारी 256 रन पर सिमट गई और सौराष्ट्र ने एक पारी और 212 रन से जीत दर्ज कर ली। रविन्द्र जडेजा ने दोहरा शतक बनाने के बाद मैच में 7 विकेट चटकाए। तमिलनाडु vs त्रिपुरा त्रिपुरा के पहली पारी में बनाए गए 258 रनों के जवाब में तमिलनाडु ने 4 विकेट पर 357 रन बनाए। बाबा इन्द्रजीत 89 रन बनाकर खेल रहे हैं।