चेतेश्वर पुजारा टीम में शामिल, प्रमुख सीरीज के लिए जयदेव उनादकट को बनाया गया कप्तान

England v India - Fifth LV= Insurance Test Match: Day Three
सौराष्ट्र की टीम में कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं

ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ मुकाबले के लिए सौराष्ट्र की टीम का ऐलान हो गया है। दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को इस टीम में जगह दी गई है। वहीं तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को टीम का कप्तान बनाया गया है। उनकी कप्तानी में ही सौराष्ट्र ने दो साल पहले रणजी टाइटल जीता था। उनादकट ने 2019-20 सीजन में 67 विकेट चटकाए थे। हाल ही में वो दिलीप ट्रॉफी जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे।

चेतेश्वर पुजारा के आने से सौराष्ट्र की बल्लेबाजी काफी मजबूत हो गई है। पुजारा इस वक्त काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और काउंटी क्रिकेट में ससेक्स के लिए उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। पुजारा के अलावा सौराष्ट्र की टीम में शेल्डन जैक्सन, अर्पित वासवाड़ा, धर्मेंद्रसिन्ह जडेजा, प्रेरक मांकड़ और चेतन सकारिया जैसे खिलाड़ियों का भी चयन हुआ है। रेस्ट ऑफ इंडिया और सौराष्ट्र के बीच ईरानी ट्रॉफी का मुकाबला 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक राजकोट में खेला जाएगा।

ईरानी कप के लिए सौराष्ट्र की पूरी टीम इस प्रकार है

जयदेव उनादकट (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, शेल्डन जैक्सन, अर्पित वासवाड़ा, चिराग जानी, कमलेश मकवाना, धर्मेंद्रसिन्ह जडेजा, प्रेरक मांकड़, चेतन सकारिया, स्नेल पटेल, विश्वराजसिन्ह जडेजा, कुशांग पटेल, हार्विक देसाई, समर्थ व्यास, पार्थ भट और किशन परमार।

आपको बता दें कि रेस्ट ऑफ इंडिया टीम का ऐलान पहले ही हो चुका है। हनुमा विहारी को इस टीम का कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा युवा बल्लेबाज यश धुल और यशस्वी जायसवाल को शामिल किया गया है। यशस्वी जायसवाल ने हाल ही में दिलीप ट्रॉफी में साउथ जोन के खिलाफ जबरदस्त दोहरा शतक लगाया था। अनुभवी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को भी टीम में जगह मिली है।

ईरानी कप के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया की पूरी टीम इस प्रकार है

अभिमन्यु ईश्वरन, प्रियांक पांचाल, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी (कप्तान), सरफराज खान, यशस्वी जायसवाल, यश धुल, केएस भरत (विकेटकीपर), उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), कुलदीप सेन, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, अर्जन नागवासवाला, जयंत यादव और सौरभ कुमार।

Quick Links