दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में बॉल टेम्परिंग करने के अपराध में आईसीसी ने स्टीव स्मिथ को एक मैच के लिए निलंबित कर दिया है। इसके अलावा स्मिथ पर एक पूरे मैच फीस की कटौती के रूप में जुर्माना भी लगा है। टेम्परिंग करने वाले कैमरन बैन्क्रोफ्ट को तीन डीमेरिट पॉइंट देने के अलावा 75 फीसदी मैच फीस कटौती का जुर्माना लगाया गया है। उल्लखेनीय है कि दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी के दौरान बॉल की वास्तविक स्थिति से छेड़छाड़ करते हुए बैन्क्रोफ्ट को कैमरे में पकड़ा गया था। इसके बाद स्मिथ और कैमरन ने प्रेस वार्ता में अपनी गलती को मान लिया था। इसके अलावा स्मिथ ने कप्तानी से इस्तीफ़ा भी दे दिया। उनके साथ डेविड वॉर्नर ने भी उप-कप्तानी छोड़ दी। टिम पेन फिलहाल केपटाउन टेस्ट में कार्यवाहक कप्तान के रूप में काम कर रहे हैं। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने स्मिथ के खिलाफ धारा 2।2।1 के चार्ज लगाए, इसमें खेल भावना के खिलाफ काम करने का आरोप होता है। खेल की छवि को खराब करने के अपराध में भी यह धारा लगाई जाती है। रिचर्डसन ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम की लीडरशिप द्वारा इस प्रकार का काम करने का निर्णय साफ़ तौर पर खेल की छवि को खराब करने वाला कार्य है। स्टीव स्मिथ को इसके लिए पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए और उन्हें निलंबित करना उचित होगा। इसके अलावा यह भी कहा कि उनके साथी अपराधी कैमरन बैन्क्रोफ्ट जिन्हें कैमरे में अनुचित कार्य करते हुए पकड़ा गया था, उन पर 75 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया जाता है और 3 डीमेरिट पॉइंट दिए जाते हैं। स्टीव स्मिथ को एक मैच के लिए बैन करने का मतलब है उन्हें जोहन्सबर्ग में होने वाले अगले मैच से बाहर बैठना पड़ेगा। यह मुकाबला 30 मार्च से शुरू होना है। चार टेस्ट मैचों की सीरीज का यह आखिरी मुकाबला होगा, देखना दिलचस्प रहेगा कि टिम पेन की कप्तानी में कंगारू टीम कैसा खेल दिखाती है।