दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉल टेम्परिंग मामले के बाद तीसरे टेस्ट के बचे हुए दिनों से स्टीव स्मिथ कप्तानी और डेविड वॉर्नर उप-कप्तानी से हट गए हैं। टिम पेन को कार्यवाहक कप्तान बनाया गया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट का अभी चौथा दिन चल रहा है और बीच में कप्तान बदला गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शायद ऐसा बहुत कम हुआ होगा जो मैच के बीच में कप्तान बदला गया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के कैमरन बैन्करॉफ्ट को बॉल की स्थिति से छेड़छाड़ करते हुए पकड़ा गया था। इसके बाद स्मिथ और बैन्करॉफ्ट ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा था कि उन्होंने ड्रेसिंग रूम में सबके साथ मिलकर यह रणनीति बनाई थी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ जेम्स सदरलैंड ने ने कहा कि स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर से चर्चा की और दोनों कप्तानी से हटने के लिए तैयार हो गए हैं। इसके अलावा यह भी कहा गया कि विकेटकीपर टिम पेन टीम की कमान संभालेंगे। हालांकि स्मिथ और वार्नर फील्डिंग करने के लिए जाएंगे। हालांकि स्मिथ और वार्नर फील्डिंग करने के लिए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि डेविड वार्नर ऑस्ट्रेलिया के उप-कप्तान हैं लेकिन बॉल टेम्परिंग मामले में नैतिक जिम्मेदारी मानते हुए उन्होंने पीछे हटने का फैसला किया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के स्पोर्ट्स कमीशन ने स्मिथ को बर्खास्त करने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को कहा था लेकिन बोर्ड ने यह कहते हुए मना किया था कि जांच पूरी होने तक स्टीव स्मिथ कंगारू टीम के कप्तान बने रहेंगे लेकिन कुछ देर बाद ही यह स्मिथ के कप्तानी छोड़ने की खबर सामने आ गई। गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी के दौरान तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी कैमरन बैन्करॉफ्ट को गेंद की वास्तविक स्थिति से छेड़छाड़ करते हुए पाया गया था। वीडियो में साफ़ नजर आ रहा था कि वे गम को अपनी पैन्ट में छिपाने का प्रयास कर रहे थे। इसके बाद क्रिकेट जगत में हर तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम की आलोचना होने लगी थी।