भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जा चुकी है और वहां जनवरी के पहले सप्ताह में पहला टेस्ट मैच शुरू होना है। टीम इंडिया को तैयारियों के लिहाज से वहां कोई अभ्यास मैच नहीं दिया गया है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस पर अपनी राय रखते हुए अभ्यास मैच का मौका नहीं मिलने को सही ठहराया है।
कोहली ने कहा कि अभ्यास मैच में मिलने वाली पिच और मैच में मिलने वाली पिच में 15 फीसदी भी समानता नहीं होती है ऐसे में 2 दिन खराब करने का कोई मतलब नहीं होता। उन्होंने कहा कि अभ्यास मैच की बजाय अभ्यास सत्र कराना बेहतर होता है। टीम इंडिया वहां अभ्यास सत्र कर भी रही है। कोहली ने यह भी कहा कि यह जरुरी नहीं होता कि अच्छे अभ्यास मैच मिलेंगे इसलिए अगर अभ्यास मैच नहीं भी मिले तो अभ्यास सत्र ठीक है।
इससे पहले रोहित शर्मा ने वहां की तेज पिचों पर भारतीय तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन पर कहा कि दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को परेशानी होगी क्योंकि भारतीय तेज गेंदबाज भी सक्षम हैं। रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों को भी भारत के लिए बड़ी चुनौती के रूप में माना है।
इसे भी पढ़ें: रवि शास्त्री के अनुसार भारतीय टीम हर चुनौती के लिए तैयार है
विराट कोहली ने यह भी कहा कि मुकाबले को मेरे और एबी डीविलियर्स से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। मैं एबी की बहुत इज्जत करता हूँ और वे बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन हम दोनों के बीच मुकाबले की बात नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसा बिलकुल नहीं है कि सिर्फ हम दो ही खेल रहे हैं, वे मेरे अच्छे मित्र हैं और उनके खेल का मैं सम्मान करता हूं।
गौरतलब है कि विराट कोहली और एबी डीविलियर्स आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से एक साथ खेलते हैं और काफी घनिष्ठता भी दोनों के बीच देखने को मिलती है। कोहली और एबी एक दूसरे के खिलाफ कैसे खेलते हैं यह भी देखना बेहद दिलचस्प रहने वाला है।