आईसीसी वर्ल्ड कप लीग 2 में ओमान और स्कॉटलैंड के बीच मैच बारिश की भेंट चढ़ा

स्कॉटलैंड की बल्लेबाजी के दौरान ही बारिश का खलल देखने को मिला
स्कॉटलैंड की बल्लेबाजी के दौरान ही बारिश का खलल देखने को मिला

आईसीसी वर्ल्ड कप लीग 2 के छठे मैच का कोई नतीजा नहीं निकला और पहली पारी के दौरान ही यह रद्द हो गया। स्कॉटलैंड (Scotland) और ओमान (Oman) के बीच खेला जा रहा है मैच अनिर्णीत रहा। स्कॉटलैंड की बैटिंग के दौरान ही बारिश ने खलल डाला और बाद में मैच शुरू ही नहीं हो पाया। अंत में इसे रद्द ही करना पड़ा।

स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और यह सही साबित नहीं हुआ। काइल कोएट्जर 5 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। कुछ देर बाद ही मैथ्यू क्रॉस भी 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस तरह से स्कॉटलैंड के दोनों ओपनर बल्लेबाज पवेलियन चले गए। कैलम मैकलियोड भी 2 रन बनाकर आउट हो गए और स्कोर 3 विकेट पर 24 रन हो गया। यहाँ से रिची बेरिंगटन और जॉर्ज मूंसे ने मिलकर पारी को आगे बढाते हुए चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई।

इस दौरान मूंसे ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। 24वें ओवर में स्कॉटलैंड का स्कोर 3 विकेट पर 100 रन था तभी बारिश शुरू हो गई। बेरिंगटन 15 और मूंसे 58 रन बनाकर क्रीज पर थे। यहाँ पर खेल रोकना पड़ा और बाद में इसे शुरू करने के लिए इंतजार भी किया गया लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। अंत में मुकाबला रद्द हुआ और बेनतीजा रहा। ओमान के लिए बिलाल खान ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट चटकाए। कलीमुल्लाह ने भी 1 विकेट हासिल किया।

Quick Links