स्कॉटलैंड ने आईसीसी वर्ल्ड कप लीग मैच में ओमान को 18 रनों से हराया

स्कॉटलैंड की टीम ने हर विभाग में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया
स्कॉटलैंड की टीम ने हर विभाग में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया

स्कॉटलैंड (Scotland) ने आईसीसी वर्ल्ड कप लीग 2 के तीसरे मुकाबले में 18 रनों से ओमान (Oman) को हरा दिया। पहले खेलते हुए स्कॉटलैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 273 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में खेलते हुए ओमान की टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 255 रन तक ही पहुँच पाई। रिची बेरिंगटन को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और यह सही साबित हुआ। मैथ्यू क्रॉस और कोएट्जर ने पहले विकेट के लिए 54 रनों की भागीदारी निभाई। क्रॉस 25 रन बनाकर आउट हो गए, तब मैकलियोड ने मोर्चा संभाला और कोएट्जर के साथ एक और अर्धशतकीय भागीदारी हुई। इस बीच मैकलियोड 26 और कोएट्जर 60 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से बेरिंगटन ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए ओमान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। अन्य बल्लेबाजों के साथ वह कुछ साझेदारियां करने में भी सफल रहे। अंत में बेरिंगटन 87 गेंद में 97 रन बनाकर आउट हो गए और स्कॉटलैंड की टीम ने 6 विकेट पर 273 रन बनाए। ओमान के लिए जीशान मकसूद, कलीमुल्लाह, अयान खान और खावर अली ने 1-1 विकेट हासिल किया।

जवाब में खेलते हुए ओमान की शुरुअत बेहद खराब रही। कश्यप प्रजापति बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद जतिंदर सिंह और आकिब इलियास ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई। इलियास 33 रन बनाकर आउट हो गए, इसके बाद जतिंदर भी 64 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। यहाँ से कुछ और विकेट गिरने से ओमान की टीम दबाव में आ गई। इस बीच निचले क्रम से संदीप गौड ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और टीम को जीत तक लेकर जाने का पूरा प्रयास किया। वह 54 रन बनाकर नाबाद रहे। लगातार विकेट गिरते रहने से टीम दबाव में थी और 9 विकेट पर 255 रन तक पहुँच पाई। स्कॉटलैंड के लिए क्रिस सोल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये।

संक्षिप्त स्कोर

स्कॉटलैंड: 273/6

ओमान: 255/9

Quick Links