T20 World Cup में हिजाब पहनकर मैदान पर उतरी खिलाड़ी, पाकिस्तान से है खास कनेक्शन

अबताह मकसूद
अबताह मकसूद की तस्वीर (photo credit: instagram/abtaha_m)

Abtaha Maqsood wore hijab against Bangladesh: महिला टी20 विश्व कप का नौवां संस्करण यूएई में खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट का आगाज शारजाह में ग्रुप बी के मैच से हुआ, जिसमे बांग्लादेश का सामना स्कॉटलैंड से था। इस मैच में बांग्लादेश की टीम को 16 रन से जीत मिली। मैच में स्कॉटलैंड की टीम हार जरूर गई, मगर उनकी लेग स्पिनर अबताह मकसूद काफी चर्चा का विषय रहीं। दरअसल अबताह मैदान पर हिजाब पहनकर उतरीं, जिसके बाद उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए। गौरतलब है कि इससे पहले स्कॉटलैंड टीम के फोटोशूट और वॉर्मअप मैच मे भी वह हिजाब पहनकर ही मैदान में उतरी थीं।

Ad

पाकिस्तान से है अबताह का कनेक्शन

आपको बता दें कि अबताह एक पाकिस्तान मुल्क की क्रिकेटर हैं। उनका परिवार उनके जन्म से पहले ही पाकिस्तान छोड़कर स्कॉटलैंड शिफ्ट हो गया था। अबताह का जन्म 11 जून 1999 को ग्लासगो में हुआ था। वह एक दाएं हाथ की लेग स्पिनर हैं। उनका पूरा नाम अबताहर माहिन मकसूद है। अबताह ने स्कॉटलैंड के लिए 19 साल की उम्र में ही टी20 इंटरनेशनल डेब्यू कर लिया था।

Ad

अबताह मकसूद ने अपने करियर में अभी तक स्कॉटलैंड के लिए 8 वनडे और 54 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम क्रमशः 19 और 54 विकेट दर्ज हैं। स्कॉटलैंड के लिए खेलने के अलावा अबताह लीग क्रिकेट में बर्मिंघम फिनिक्स का भी प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। उन्होंने इंग्लैंड में द हंड्रेड टूर्नामेंट खेला।

कैसा रहा महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मैच में अबताह का प्रदर्शन?

अगर महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मैच में अबताह मकसूद के प्रदर्शन की बात करें तो वह पहले मैच में एक भी सफतला हासिल नहीं कर पाईं। बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने चार ओवर में बिना कोई विकेट लिए 24 रन खर्च किए। मैच की बात करें तो बांग्लादेश की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 119 रन बनाए। जवाब में स्कॉटलैंड की टीम 120 रन का लक्ष्य चेज नहीं कर पाई और 16 रन से मुकाबला गंवा दिया। ग्रुप बी में बांग्लादेश, स्कॉटलैंड के अलावा इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज भी शामिल है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications