टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्कॉटलैंड टीम में हुए बड़े बदलाव

टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्कॉटलैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान
टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्कॉटलैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

स्‍कॉटलैंड (Scotland Cricket team) के हेड कोच शेन बर्गर (Shane Burger) ने आईसीसी टी20 विश्‍व कप (T20 World Cup) के लिए निर्णायक 15 सदस्‍यीय टीम की घोषणा कर दी है। स्‍कॉटलैंड को अगले सप्‍ताह अपना पहला मैच बांग्‍लादेश (Bangladesh Cricket team) के खिलाफ खेलना है।

स्‍कॉटलैंड के 17 सदस्‍यों की टीम इस समय यूएई में अभ्‍यास मैचों में हिस्‍सा ले रही है। 17 में से जिन 15 खिलाड़‍ियों का चयन हुआ है, उसमें तेज गेंदबाज क्रिस सोल और बल्‍लेबाज ओली हैरिस को जगह नहीं मिली है। सोल रिजर्व के रूप में टीम के साथ जुड़े रहेंगे, लेकिन शुक्रवार को पापुआ न्‍यू गिनी के खिलाफ मैच में कंधे में लगी चोट के कारण ओली हैरिस स्‍वदेश लौटेंगे। वहां वो अपना उपचार कराएंगे।

हैरिस की जगह 23 साल के डरहम के दाएं हाथ के बल्‍लेबाज माइकल जोंस लेंगे, जो तुरंत उड़ान भरेंगे ताकि स्‍क्‍वाड से जुड़ सकें। हेड कोच बर्गर ने कहा, 'यह कड़ा फैसला था क्‍योंकि स्‍कॉट क्रिकेट में हमारे पास इस समय काफी गहराई है।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'टीम में काफी शैली, प्रतिभा, बहुमुखी प्रतिभा और अनुकूलनशीलता है और इनमें से कई लोग अलग-अलग समय पर दमदार प्रदर्शन किया है। हमने पिछले 18 महीने में कई लोगों को आजमाया। कोविड के दौरान भी हमारा ध्‍यान विश्‍व कप पर था और सोच रहे थे कि टीम संयोजन क्‍या हो सकता है।'

बर्गर ने आगे कहा, 'मैं स्पिन आक्रमण के लिए बहुत उत्‍सुक हूं। हमारे पास क्रिस ग्रीव्‍स के रूप में रिस्‍ट स्पिनर है, जिसने स्‍कॉटलैंड में पिछले दो मैचों में अच्‍छा प्रदर्शन किया। फिर हमारे पास हमजा ताहिर और मार्क वॉट के रूप में दो बाएं हाथ के स्पिनर्स हैं, जो निरंतर बेहतर प्रदर्शन करते हुए आए हैं। माइकल लिस्‍क इस समय गेंद और बल्‍ले दोनों से अपने सर्वश्रेष्‍ठ फॉर्म में चल रहे हैं।'

इसमें आगे कहा गया, 'बल्‍लेबाजी के दृष्टिकोण से हमार पास जॉर्ज मुनसे और काइल कोएत्‍जर हैं। ओली हैरिस को खोना बड़ा नुकसान है। मगर हमारे पास मैथ्‍यू क्रॉस, कैलम मैकलियोड और डायलन बज जैसे बल्‍लेबाज हैं, जो टॉप और मिडिल ऑर्डर में अच्‍छी बल्‍लेबाजी कर सकते हैं।'

बर्गर ने आगे कहा, 'टीम के रूप में हमारे क्षेत्र कवर दिख रहे हैं। लोगों ने कड़ी मेहनत की है। हमारा पूरा ध्‍यान विश्‍व कप पर लगा है।'

स्‍कॉटलैंड ने विश्‍व कप के लिए अपनी तैयारी अच्‍छी दिखाई है। ओमान में स्‍कॉटलैंड ने क्रिकेट वर्ल्‍ड कप लीग 2 के अपने तीनों मैच जीते। इसके बाद उसने आयरलैंड और पापुआ न्‍यू गिनी को भी मात दी। सिर्फ नामीबिया के हाथों उसे शिकस्‍त मिली। स्‍कॉटलैंड, बांग्‍लादेश, पापुआ न्‍यू गिनी और ओमान राउंड 1 में हैं। इस ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-12 चरण में पहुंचेगी।

आईसीसी टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए स्‍कॉटलैंड का स्‍क्‍वाड

रिचर्ड बेरिंगटन, डायलन बज, काइल कोएत्‍जर (कप्‍तान), मैथ्‍यू क्रॉस (विकेटकीपर), जोश डेवी, ऐली इवांस, क्रिस ग्रीव्‍स, माइकल लिएस्‍क, कैलम मैकलियोड, जॉर्ज मुनसे, साफ्यान शरीफ, हमजा ताहिर, क्रैग वॉलेस, मार्क वॉट, ब्रेड हील।

यात्री रिजर्व - माइकल जोंस, क्रिस सोल

Quick Links

App download animated image Get the free App now