प्रमुख खिलाड़ी ने लिया संन्यास, एक साल पहले खेला था आखिरी मैच

Neeraj
Sri Lanka v Scotland - ICC Men´s Cricket World Cup Qualifier Zimbabwe 2023 - Source: Getty
अलास्डेयर इवांस विकेट का जश्न मनाते हुए

Alasdair Evans retires from International Cricket: पिछले कुछ समय से मानों खिलाड़ियों के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने की होड़ मची हुई है। अब इस कड़ी में स्कॉटलैंड के तेज गेंदबाज अलास्डेयर इवांस का नाम भी शामिल हो गया है, जिन्होंने अपने 15 साल के लम्बे करियर पर पूर्ण विराम लगाने का फैसला लिया है। बता दें कि इवांस ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू 2009 में कनाडा के खिलाफ किया था। वहीं, उन्होंने अपना आखिरी मैच जून 2023 में श्रीलंका के खिलाफ खेला।

अलास्डेयर इवांस ने की संन्यास की घोषणा

गौरतलब हो कि ने स्कॉटलैंड के लिए तीन वर्ल्ड कप खेले। इनमें 2015 वनडे वर्ल्ड कप, 2016 टी20 वर्ल्ड कप और 2021 टी20 वर्ल्ड शामिल हैं। 2018 में जब स्कॉटलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी, तो उसमें 35 वर्षीय इस तेज गेंदबाज की भी अहम भूमिका रही थी। इवांस ने इस मैच में दो विकेट हासिल किए थे।

अपनी रिटायरमेंट पर इवांस ने कहा, 'मुझे याद है कि जब मैंने एबरडीन में पदार्पण किया था। एक रात मुझे मुख्य कोच पीट स्टीन्डल का फोन आया था कि मैं कवर के रूप में टीम में शामिल हो जाऊं, क्योंकि टीम में बहुत सारे खिलाड़ी चोटिल थे। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं बड़ा होकर एक इंटरनेशनल क्रिकेटर बन सकता हूं, इसलिए जब पहली बार कॉल आया, तो मुझे लगा कि यह एक मजाक है।'

इसी के साथ इवांस ने इस बात की भी खुशी जताई की करियर के दौरान उन्हें कुछ बेहतरीन लोगों का साथ मिला। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में हुए वर्ल्ड कप को अपने करियर के यादगार पलों के तौर पर चुना। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट में इतने लोगों की मौजूदगी में खेलना अद्भुत था।

वहीं, स्कॉटलैंड के हेड कोच डौग वॉटसन ने माना की इवांस की कमी ड्रेसिंग में रूम में खलेगी। उन्होंने कहा, 'इवांस एक शानदार खिलाड़ी हैं। वह अपने समर्पण और कड़ी मेहनत को लेकर जाने जाते हैं, जो सभी युवा और उभरते हुए स्कॉटिश गेंदबाजों के लिए एक बेहतरीन उदाहरण हैं। वह हमेशा टीम की सेवा करने वाले पहले लोगों में से थे और अपने शानदार करियर के दौरान उन्होंने स्कॉटलैंड की सेवा की है।'

अलास्डेयर इवांस का इंटरनेशनल करियर

35 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अलास्डेयर इवांस ने अपने इंटरनेशनल करियर में 42 वनडे खेले, जिसमें उन्होंने 28.94 की औसत से 58 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान 5/43 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। वहीं, उन्होंने 35 T20I भी खेले, जिसमें 23.26 की औसत से 41 बल्लेबाजों का शिकार किया।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now