स्कॉटलैंड के गेंदबाज ने रचा इतिहास, डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया; कगिसो रबाडा को छोड़ा पीछे

(Photo Courtesy : Ian Jacobs/@CricketScotland)
(Photo Courtesy : Ian Jacobs/@CricketScotland)

Scotland Pacer Charlie Cassell 7 Wickets on debut vs Oman : आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 में स्कॉटलैंड और ओमान के बीच अहम मुकाबला खेला गया। स्कॉटलैंड के कप्तान रिची बेरिंगटन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनका यह फैसला अपना डेब्यू मैच खेल रहे चार्ली कैसेल ने सही साबित किया। चार्ली ने अपने वनडे डेब्यू में सबसे ज्यादा 7 विकेट लेने का इतिहास रच दिया है। उनसे पहले यह कारनामा आज तक कोई भी गेंदबाज नहीं कर पाया। इससे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और फैडल एडवर्ड्स के नाम था जिन्होंने अपने वनडे डेब्यू में 6-6 विकेट प्राप्त किये थे।

पहले ही ओवर में झटके 3 विकेट

ओमान टीम के खिलाफ डेब्यू करने उतरे चार्ली कैसेल को पारी का 12वां ओवर मिला और उनके वनडे करियर का पहला ओवर रहा। उन्होंने अपने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय की पहली 2 गेंद पर 2 विकेट झटके और उसके बाद पहले ओवर की चौथी गेंद पर तीसरा विकेट भी हासिल कर लिया। चार्ली ने अपने पहले ओवर में 3 विकेट हासिल किये। ओमान टीम ने 10 ओवर में सधी हुई शुरुआत की थी। पहले 10 ओवर में मेहमान टीम ने 45/2 का स्कोर बना लिया लेकिन उसके बाद चार्ली कैसेल के सामने पूरी टीम बिखर गई और आखिरी 8 विकेट केवल 42 रन पर गंवा दिए, जिसमें चार्ली ने 7 विकेट अपने नाम किये।

चार्ली कैसेल ने अपने 5.4 ओवर के स्पेल में 1 ओवर मेडन किया और 21 रन देकर 7 विकेट प्राप्त किये। चार्ली की इस घातक गेंदबाजी के चलते ओमान की टीम महज 91 रन पर ढेर हो गई।

पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान की टीम 91 रन पर ढेर हो गई। ओमान की तरफ से सलामी बल्लेबाज प्रतिक अठावले ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए। इसके अलावा मेहरान खान ने 17 व जीशान मक़सूद ने 10 रन का योगदान दिया। 92 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्कॉटलैंड ने 17.2 में जीत हासिल कर ली। स्कॉटलैंड के लिए जॉर्ज मुन्सी ने 23 रन बनाये तो चार्ली टियर ने केवल 4 रन बनाये लेकिन ब्रैंडन मैकमुलेन ने नाबाद 37 और रिची बेरिंगटन ने 24 नाबाद बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications