Hindi Cricket News: त्रिकोणीय टी20 सीरीज के लिए स्कॉटलैंड टीम का ऐलान 

Ankit
स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम
स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम

15 सितंबर से आयरलैंड और नीदरलैंड के खिलाफ होने वाली त्रिकोणीय टी20 सीरीज के लिए स्कॉटलैंड टीम का ऐलान किया गया है। नियमित कप्तान काइले कोएट्ज़र ही टीम की अगुवाई करेंगे, जिसमें ओली हेयर्स को पहली बार शामिल किया गया है। स्कॉटलैंड की यह टीम आगामी टी20 विश्व कप के क्वालीफायर मुकाबलों के लिए भी रहेगी, हालाँकि उसमे जोश डेवी भी शामिल होंगे। वह इस समय काउंटी क्रिकेट में समरसेट की टीम से खेल रहे हैं। जोश डेवी अक्टूबर में होने वाली विश्व कप क्वालीफायर में स्कॉटलैंड की टीम से जुड़ेंगे।

स्कॉटलैंड के मुख्य कोच शेन बर्जर ने कहा, "15 सदस्यीय टीम जिसे आईसीसी मेन्स टी20 विश्व कप क्वालीफायर के लिए चुना गया है, एक मजबूत टीम है जो टूर्नामेंट में निश्चित ही अपना प्रभाव छोड़ेगी। इस 15 सदस्यीय टीम को चुनने की प्रक्रिया लंबे समय से चल रही है और हमारा मानना है कि खिलाड़ियों का यह समूह स्कॉटलैंड को गौरवान्वित कर सकता है। मुझे लगता है कि जो खिलाड़ी टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं, उन्हें भी मौका मिल सकता है। मेरा विश्वास है कि यह एक मजबूत टीम साबित होगी जो मैच के साथ-साथ टूर्नामेंट भी जीत सकती है।"

यह भी पढ़ें: त्रिकोणीय टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड की टीम का ऐलान

त्रिकोणीय सीरीज और विश्व कप क्वालीफायर के लिए स्कॉटलैंड की टीम इस प्रकार से है:

काइले कोएट्ज़र (कप्तान), रिची बेरिंगटन, मैथ्यू क्रॉस, एलास्डेयर इवांस, ऑलिवर हेयर्स, माइकल लीस्क, कैलम मैक्लेओड, जॉर्ज मुन्से, एड्रियन नील, सफायन शरीफ, टॉम सूले, हमजा ताहिर, क्रेग वालेस, मार्क वॉट और जोश डेवी*।

नोट-जोश डेवी त्रिकोणीय टी20 सीरीज टीम में शामिल नहीं हैं। वह अक्टूबर में होने वाले टी20 विश्व कप क्वालीफायर की टीम में चुने गये हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma