बीती रात खेले गए टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने स्कॉटलैंड को 68 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 200 से अधिक रनों का स्कोर खड़ा किया था। न्यूजीलैंड की तरफ से ओपनर बल्लेबाज फिन एलेन (Finn Allen) ने शानदार शतक लगाया और प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड अपने नाम किया। एलेन अपनी इस पारी के बाद काफी खुश नजर आये और उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
रन बनाने के लिए काफी अच्छा था। अपने देश के लिए एक अच्छी पारी खेलकर काफी अच्छा लग रहा है। मार्टिन गप्टिल ने काफी अच्छा काम किया था और उनके साथ बल्लेबाजी करने में हमेशा मजा आता है। सतह काफी अच्छी थी और गेंद बल्ले पर बढ़िया तरीके से आ रही थी। आयरलैंड दौरे पर से ही मुझे इस पारी की जरूरत थी।
"विकेट में टर्न मिलना काफी बेहतरीन अनुभव"- सैंटनर
पहले बल्लेबाजी करते हुए 225 रन बनाने वाली न्यूजीलैंड ने जवाब में स्कॉटलैंड की टीम को 157 रन ही बनाने दिए। स्कॉटलैंड के आठ में से छह विकेट न्यूजीलैंड के स्पिनर्स ने हासिल किए थे। न्यूजीलैंड के लिए लेग स्पिनर ईश सोढ़ी ने सबसे अधिक चार विकेट हासिल किए, तो वहीं टीम के कप्तान मिचेल सैंटनर को दो विकेट प्राप्त हुए। विकेट से मिल रही टर्न को लेकर सैंटनर काफी खुश दिखाई दिए उन्होंने विकेट को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
विकेट में थोड़ी बहुत स्पिन देखने को मिली और इसे देखकर काफी अच्छा लगा। मैदान छोटे हैं और फिन एलेन ने आयरलैंड दौरे पर ही दिखा दिया था कि उनके पास कितनी क्षमता है। वह जिस तरह से खेल रहे हैं उससे हमें अच्छा लाभ मिल रहा है। इससे हमारी टीम की गहराई पता चलती है। जो नए लोग टीम में आ रहे हैं वह भी अपनी क्षमता दिखा रहे हैं और यह हमारे भविष्य के लिए काफी अच्छा है।