श्रीलंका ने एडिनबर्ग में खेले गये दूसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में स्कॉटलैंड को डकवर्थ लुईस की मदद से 35 रनों से हराया और सीरीज को 1-0 से अपने नाम किया। बारिश से प्रभावित मैच में श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 322/8 का स्कोर बनाया, जवाब में मेजबान टीम 199 रनों पर ही सिमट गई। नुवान प्रदीप को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने अविष्का फर्नान्डो और दिमुथ करुणारत्ने की मदद से पहले विकेट के लिए 123 रन जोड़े। 23वें ओवर में अविष्का 74 रन बनाकर माइकल लेस्क का शिकार बने। अगले बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने करुणारत्ने के साथ मिलकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुँचाया। पारी के 34वें ओवर में टीम दो झटके लगे। करुणारत्ने 77 रन बनाकर जबकि थिसारा परेरा बिना खाता खोले ही ब्रेडले व्हील का शिकार बने। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे कुसल मेंडिस 66 रन बनाकर 238 के स्कोर पर पांचवें विकेट के रूप में पवेलियन लौट गये। इसके बाद श्रीलंकाई बल्लेबाज सस्ते में आउट होते चले गए हालांकि लाहिरू थिरिमाने ने 40 गेंदो पर नाबाद 44 रनों की पारी खेलकर टीम को 300 के पार पहुँचाया। स्कॉटलैंड की ओर से ब्रेडले व्हील ने 49 रन देकर 3 विकेट लिए।
जवाब में मैथ्यू क्रॉस और कायले कोएटजर ने पहले विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलवाई। पारी के 11वें ओवर में कोएटजर 34 रन बनाकर जबकि 13वें ओवर में नये बल्लेबाज कॉम मैक्लेओड 1 रन बनाकर नुवान प्रदीप का शिकार बने। मैथ्यू क्रॉस ने क्रेग वॉलेस(18) के साथ तीसरे विकेट के लिये 43 रन जबकि जॉर्ज मुनसे के साथ चौथे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी कर टीम को मैच में जीवित रखा। 27 ओवरों में 132/3के स्कोर पर बारिश के कारण मैच रोका गया। इसके बाद स्कॉटलैंड को 34 ओवरों में 235 का नया लक्ष्य मिला।
तेजी से रन बनाने के प्रयास में मैथ्यू क्रॉस(55 रन,71 गेंद) 29वें ओवर में 153 पर आउट हुए। इनके अलावा जॉर्ज मुनसे ने सर्वाधिक 61 रन बनाए। टीम के निचले क्रम ने निराश किया और पूरी टीम 199 रन ही बना सकी। श्रीलंका की ओर से नुवान प्रदीप ने 34 रन पर 4 विकेट झटके।
श्रीलंका को 8 मैचों के बाद वनडे में पहली जीत मिली, तो 2016 के बाद द्विपक्षीय सीरीज में भी श्रीलंका की यह पहली जीत है।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
श्रीलंका:322/8 (दिमुथ करुणारत्ने 77, ब्रेडले व्हील 49/3)
स्कॉटलैंड:199/10 (जॉर्ज मुनसे 61, नुवान प्रदीप 34/4)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।