Scott Boland big achievement: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का रोचक सफर अपने आखिरी पलों मे हैं। जहां शुक्रवार से इस हाई प्रोफाइल टेस्ट सीरीज का 5वां और अंतिम टेस्ट मैच सिडनी में शुरू हुआ। इस टेस्ट मैच के पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने एक खास उपलब्धि अपने नाम की।
सिडनी के ऐतिहासिक मैदान में खेले जा रहे सीरीज के 5वें दिन ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने टीम इंडिया के बल्लेबाजी ऑर्डर को झकझोर दिया और इस दौरान अपने टेस्ट करियर के 50 विकेट भी पूरे किए। इस दौरान उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि भी अपने नाम कर ली।
स्कॉट बोलैंड बने पिछले 50 साल में 50 टेस्ट विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज तेज गेंदबाज
इस कंगारू तेज गेंदबाज ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर के 50 विकेट 35 साल 267 दिन की उम्र में पूरे किए। इसके साथ ही वो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पिछले 50 साल के सफर में सबसे ज्यादा उम्र में 50 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बने। इससे पहले आखिरी बार फरवरी 1975 में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज बेवन कांगडन ने ये मुकाम 37 साल और 10 दिन की उम्र में हासिल किया था। अब उनके बाद बोलैंड ऐसा करने वाले सबसे उम्रदराज तेज गेंदबाज बन गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के इस प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज को कंगारू टीम की तरफ से जब भी मौका मिला है, उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की है। बोलैंड की बात करें तो उन्होंने जैसे ही भारत के खिलाफ नितीश रेड्डी का विकेट झटका इसके साथ ही उन्होंने 50 टेस्ट विकेट पूरे किए। स्कॉट बोलैंड ने अपने करियर के 13वें टेस्ट की 24वीं पारी में 50 टेस्ट विकेट पूरे किए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए दिसंबर 2021 में डेब्यू किया था। जिसके बाद उन्हें करीब 3 साल में सिर्फ 13 टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला है।
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में स्कॉट बोलैंड टीम इंडिया के लिए घातक साबित हो रहे हैं। उन्होंने भारतीय पारी के शुरुआती 6 विकेट में से 4 विकेट अपने नाम किए हैं, जिसमें यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाजों के बड़े विकेट शामिल हैं।