ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के प्रमुख तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) होबार्ट में होने वाले आखिरी टेस्ट मुकाबले से बाहर हो सकते हैं। स्कॉट बोलैंड ने अभी तक अपने दोनों ही मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है लेकिन इसके बावजूद वो आखिरी टेस्ट मुकाबले से बाहर हो सकते हैं। बोलैंड को चौथे टेस्ट मैच के दौरान चोट लग गई थी लेकिन इसके बावजूद वो लगातार गेंदबाजी करते रहे थे और खबरों के मुताबिक 5वें मुकाबले से वो बाहर हो सकते हैं।
स्कॉट बोलैंड ने अपना डेब्यू बॉक्सिंग डे-टेस्ट मैच के दौरान किया था और ऑस्ट्रेलिया ने वो मुकाबला पारी और 14 रन से जीता था। स्कॉट बोलैंड ने अपने डेब्यू मुकाबले में ही जबरदस्त प्रदर्शन किया था और दूसरी पारी के दौरान उन्होंने छह विकेट चटकाए थे और इसी वजह से वो प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे। एशेज सीरीज में इस वक्त वो तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। दो मैचों में अभी तक वो 14 विकेट चटका चुके हैं और उनका औसत काफी शानदार है।
स्कॉट बोलैंड की जगह माइकल नीसर को मिल सकती है प्लेइंग इलेवन में जगह
स्कॉट बोलैंड की जगह पांचवें टेस्ट मैच में माइकल नीसर को शामिल किया जा सकता है। उन्होंने एडिलेड टेस्ट मैच में अपना डेब्यू किया था और कुल मिलाकर दो विकेट चटकाए थे। हालांकि इसके बाद उन्हें मौका नहीं मिला।
आपको बता दें कि बोलैंड वेस्टर्न विक्टोरिया स्टेट के गुलीदजन जनजाति से हैं। जेसन गिलेस्पी के बाद बोलैंड ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले दूसरे आदिवासी क्रिकेटर हैं। फेथ थॉमस और एश्ले गार्डनर दो महिला आदिवासी क्रिकेटर्स हैं, जिन्होंने टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम 3-0 से एशेज सीरीज में आगे है और होबार्ट में होने वाला पांचवां टेस्ट मुकाबला भी वो जीतना चाहेंगे। कंगारू टीम इस वक्त काफी शानदार फॉर्म में है।