केएल राहुल के लिए इंडियन टीम में वापसी इतनी आसान नहीं होगी, पूर्व कीवी खिलाड़ी का बयान

Nitesh
South Africa v India - 1st ODI
South Africa v India - 1st ODI

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) लंबे समय से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। केएल राहुल पिछले कुछ समय से इंजरी से जूझ रहे हैं और इसी वजह से वो मुकाबले नहीं खेल पा रहे हैं। वहीं न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर स्कॉट स्टायरिस ने केएल राहुल की इंजरी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि राहुल काफी समय से बाहर चल रहे हैं और इसीलिए उनकी वापसी टीम में आसान नहीं होगी।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज से पहले केएल राहुल चोटिल हो गए थे और फिर वह अपनी सर्जरी के लिए जर्मनी गए थे। सर्जरी के बाद वह बेंगलुरु में एनसीए में अपना रिहैब कर रहे थे लेकिन इसी दौरान वह कोविड की चपेट में आ गए। उम्मीद लगाई जा रही थी कि राहुल वेस्टइंडीज सीरीज के शुरूआती मुकाबले मिस करने के बाद आखिरी के कुछ मैचों के लिए नजर आ सकते हैं लेकिन वह पूरे दौरे से बाहर हो गए। अब उन्हें जिम्बाब्वे टूर के लिए भी टीम में जगह नहीं मिली है और वो सीधे एशिया कप में ही खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

केएल राहुल के फॉर्म पर बड़ा सवाल होगा - स्कॉट स्टायरिस

वहीं स्कॉट स्टायरिस का मानना है कि केएल राहुल के लिए वापसी इतनी आसान नहीं होगी। उन्होंने कहा 'खिलाड़ी नहीं चाहते हैं कि वो लंबे समय तक बाहर रहें और उनकी जगह किसी और को मौका मिले। मुझे पता है कि भारतीय टीम में काफी अच्छा माहौल है और उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता है कि अगर दूसरों को मौका मिले।'

स्टायरिस ने आगे कहा 'क्या वापसी करने पर केएल राहुल उतने ही अच्छे फॉर्म में रहेंगे? उन्होंने काफी सारा क्रिकेट मिस कर दिया है और इसी वजह से उनको लेकर अब काफी सारे सवाल हैं।'

Quick Links