पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने एशिया कप में कमेंट्री करने से किया इंकार, खुद को पैनल में शामिल किए जाने पर जताई हैरानी

India v Pakistan - DP World Asia Cup
India v Pakistan - DP World Asia Cup

एशिया कप 2023 (Asia Cup) के लिए कमेंट्री पैनल का ऐलान हो गया है जिसमें कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों को शामिल किया गया है। न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी स्कॉट स्टायरिश का नाम भी इसमें शामिल है लेकिन उन्होंने इस बार एशिया कप में कमेंट्री करने से इंकार कर दिया है। स्कॉट स्टायरिश ने इस बात पर हैरानी जताई है कि एशिया कप की कमेंट्री टीम में उनको शामिल कर लिया गया है लेकिन वो इसके लिए उपलब्ध ही नहीं रहेंगे।

एशिया कप 2023 में पांच भारतीय और चार पाकिस्तानी खिलाड़ी कमेंट्री पैनल का हिस्सा होंगे। रवि शास्त्री, गौतम गंभीर, संजय मांजरेकर, इरफान पठान और दीप दासगुप्ता भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे, वहीं वसीम अकरम, वकार यूनिस, रमीज राजा और बाजिद खान पाकिस्तान की ओर से होंगे। एशिया कप 2023 का यह कमेंट्री पैनल लगभग एशिया कप 2022 के पैनल जैसा ही है। इसमें सिर्फ रमीज राजा और बाजिद खान के रूप में दो अतिरिक्त पाकिस्तानी कमेंटेटर जुड़ गए हैं।

पता नहीं क्यों मुझे कमेंट्री पैनल में शामिल किया गया - स्कॉट स्टायरिस

न्यूजीलैंड के स्कॉट स्टायरिस को एक न्यूट्रल कमेंटेटर के रूप में शामिल किया गया था लेकिन उन्होंने कमेंट्री करने से मना कर दिया है। स्कॉट स्टायरिस ने कहा,

यूएई में पिछले साल हुए एशिया कप में काम करके मुझे काफी अच्छा लगा था। लेकिन पता नहीं क्यों और कैसे मुझे इस साल के कमेंट्री पैनल में भी शामिल कर लिया गया है। मैं इस बार एशिया कप में कमेंट्री के लिए उपलब्ध नहीं रहुंगा।

आपको बता दें कि एशिया कप 2023 का शेड्यूल हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किया जाएगा जिसमें चार मैच पाकिस्तान में और बाकी नौ मैच श्रीलंका में होंगे। इसमें दो ग्रुप होंगे, प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो खिलाड़ी सुपर फोर के लिए क्वालीफाई करेंगे। वहीं भारतीय टीम अपना मुकाबला 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। ये मैच पल्लेकेले में खेला जाएगा।

Quick Links