पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक के रिश्तेदार इमाम-उल-हक बड़ी मुसीबत में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। उन पर मी टू के आरोप लग रहे हैं। कहा जा रहा है कि उनका सात से आठ लड़कियों से अफेयर चल रहा था, जिनको उन्होंने धोखा दिया है। सोशल मीडिया पर उनके कथित वॉट्सऐप चैट के स्क्रीनशॉट्स वायरल हो रहे हैं। हालांकि, अभी इमाम की तरफ से मामले को लेकर किसी तरह का कोई बयान नहीं आया है। इमाम-उल-हक ट्विटर पर सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रहे हैं। ट्विटर यूजर्स ने उनका वॉट्सऐप चैट लीक कर दिया है। खबरों की मानें तो कई महिलाओं ने इमाम-उल-हक पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। वॉट्सऐप के स्क्रीनशॉट में इमाम बेबी कहते नजर आ रहे हैं। दूसरे स्क्रीनशॉट में वो लड़की से ब्रेकअप कर रहे हैं। So apparently Mr. @ImamUlHaq12 was dating 7 to 8 (that we know of) women and kept using them and manipulating them. He kept telling them the whole time how he’s single. Some of the screenshots attached from girl 1: pic.twitter.com/UzIl98ryAw— Aman (@LalaLoyalist) July 24, 2019सूत्रों की मानें तो वॉट्सऐप के ये स्क्रीनशॉट्स छह महीने पहले के बताए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि विश्वकप के दौरान भी उन्होंने लड़कियों से बातें की थीं। एक न्यूज एजेंसी की खबर के मुताबिक, एक ट्विटर यूजर ने वॉट्सऐप का स्क्रीनशॉट डालते हुए लिखा कि इमाम सात से आठ लड़कियों को डेट कर रहे हैं। उनको यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि वह अकेले हैं। उनमें से एक लड़की ने स्क्रीन शॉट शेयर किया है। वहीं, कुछ यूजर्स इमाम के समर्थन में भी आ गए हैं। इमाम-उल-हक विश्वकप में पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे। अच्छी बल्लेबाजी न करने की वजह से उनकी काफी आलोचना हुई थी। इंजमाम के भतीजे होने की वजह से उन्हें विश्वकप टीम में शामिल करने को लेकर भी काफी विवाद पैदा हुआ था। इमाम को जिस समय पाकिस्‍तानी टीम में चुना गया था, उस वक्त इंजमाम-उल-हक मुख्‍य चयनकर्ता थे। इमाम ने 36 वनडे में 7 शतक लगाए हैं और उनका 54.58 का औसत है।Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।