टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का सातवां संस्करण इन दिनों यूएई में जारी है और अगले साल एक बार फिर से इसका अगला संस्करण खेला जाना है। अगले संस्करण में ज्यादा समय ना होने की वजह से पूर्व भारतीय (Indian Cricket Team) बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने अभी से तैयारी करने की सलाह दी है। सहवाग के मुताबिक अगले टी20 वर्ल्ड कप में कई युवा खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे और इसके लिए उन्हें अभी से तैयार करना होगा। भारत को वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है और सहवाग ने इस सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर युवाओं को मौका देने की बात कही है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 17 नवंबर से तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है और ख़बरों के मुताबिक लगातार क्रिकेट खेलने वाले कई खिलाड़ियों को आराम दिया सकता है। वहीं कप्तानी के लिए केएल राहुल का नाम चर्चा में बना हुआ है।
सहवाग ने कहा कि इस इवेंट के कई खिलाड़ियों को खुद को तैयार करने के लिए अभी से मौके दिए जाने चाहिए। उन्होंने खिलाड़ियों की एक सूची का नाम लिया, जिनमें से अधिकांश इस समय भारतीय टी20 टीम के साथ हैं और इसके साथ ही एक युवा बल्लेबाज का नाम भी शामिल किया। फेसबुक पर अपने शो वीरूगिरी पर सहवाग ने कहा,
इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल और शायद अगले वर्ल्ड कप में रुतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर भी हो सकते हैं। इन खिलाड़ियों को तैयार किया जा सकता है और अवसर दिए जा सकते हैं क्योंकि वे भविष्य हैं। इसलिए, बाकी सीनियर खिलाड़ियों को ब्रेक दिया सकता है ताकि ये खिलाड़ी घर में खेली जा रही टी20 सीरीज में खेल सकें और कुछ अनुभव हासिल कर अगले वर्ल्ड कप के लिए खुद को तैयार कर सकें।
वीरेंदर सहवाग ने मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप के विजेता का नाम भी बताया
अपने शो पर सहवाग ने फैंस के कुछ सवालों के जवाब भी दिए, जिनमे से एक सवाल यह भी था कि उनके मुताबकि यह वर्ल्ड कप कौन सी टीम जीतेगी। इसके जवाब में सहवाग ने इंग्लैंड का नाम लेते हुए कहा,
मुझे लगता है कि फाइनल में एक तरफ पाकिस्तान तथा दूसरी तरफ इंग्लैंड होगा और मुझे लगता है कि इंग्लैंड यह वर्ल्ड कप जीतेगा।
इंग्लैंड और पाकिस्तान इस वर्ल्ड कप के सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीमें हैं और दोनों ने ही अपने ग्रुप में दबदबा बनाया हुआ है। ऐसे में अगर फाइनल में इनकी भिड़ंत होती है तो एक जबरदस्त मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है।