Shabnam Shakil in Indian Squad: भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women’s Cricket Team) टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। वनडे सीरीज में भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। वनडे सीरीज के बाद भारत को अफ्रीकी टीम के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज और और 1 मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। सीरीज के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लेते हुए 16 वर्षीय स्टार तेज गेंदबाज शबनम शकील को भारतीय स्कवॉड में जोड़ा है।
तीनों फॉर्मेट के लिए शबनम को किया गया शामिल
भारत की युवा तेज गेंदबाज शबनम शकील को वनडे, टी20 और टेस्ट तीनों टीम के स्क्वाड में शामिल किया गया है। ऐसे में उन्हें तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। बीसीसीआई ने शबमन को स्क्वाड में शामिल करने की जानकारी अपने ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए साझा की है। बीसीसीआई ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि महिला चयन समिति ने गुरुवार को दाएं हाथ की तेज गेंदबाज शबनम शकील को मल्टी फॉर्मेट सीरीज के लिए भारत के स्क्वाड में जोड़ने का फैसला किया है।
आंध्र प्रदेश की यह युवा खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से पिछले कुछ समय में सभी को काफी प्रभावित किया था। उन्होंने महिला प्रीमियर लीग में गुजरात जायंट्स की ओर से खेलते हुए कमाल की गेंदबाजी की थी। शबनम ने अपनी गेंदबाजी से सबका ध्यान अभी ओर खींचा था। भारतीय टीम में चयन होना शबनम के लिए उनका सपना सच होने जैसा है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए भारत की तीनों फॉर्मेट की टीम
वनडे टीम - हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा क्षेत्री (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, राधा यादव, आशा शोभना, श्रेयंका पाटिल, सायका इशाक, पूजा वस्त्राकर, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, प्रिया पुनिया, शबनम शकील।
टी20 टीम - हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दयालन हेमलता, उमा क्षेत्री (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, सजाना सजीवन, दीप्ति शर्मा, श्रेयंका पाटिल, राधा यादव, अमनजोत कौर, आशा शोभना, पूजा वस्त्रकार, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, शबनम शकील।
टेस्ट टीम - हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, शुभा सतीश, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा क्षेत्री (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, साइका इशाक, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, मेघना सिंह, प्रिया पुनिया, शबनम शकील।