Former Spinner Big Statement About RCB : चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को अभी तक अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी का इंतजार है। आरसीबी ने तीन बार फाइनल में जगह बनाई है लेकिन अभी तक टाइटल नहीं जीत पाए हैं। इसको लेकर चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी के पूर्व स्पिनर शादाब जकाती ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि दोनों टीमों के बीच क्या बड़ा अंतर है जिससे आरसीबी एक भी टाइटल नहीं जीत पाई है और सीएसके ने पांच बार खिताब अपने नाम कर लिया है।
शादाब जकाती की अगर बात करें तो वो चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू दोनों के लिए खेल चुके हैं। उनका मानना है कि सीएसके की टीम अपने प्लेयर्स का पूरा ख्याल रखती है जबकि आरसीबी के ड्रेसिंग रूम में प्लेयर्स के बीच ज्यादा तालमेल नहीं रहता है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि आरसीबी की टीम सिर्फ 2-3 खिलाड़ियों के ऊपर ही डिपेंड रहती है।
शादाब जकाती ने आरसीबी और सीएसके के बीच बताया बड़ा अंतर
स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ खास बातचीत के दौरान शादाब जकाती ने आरसीबी और सीएसके को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
टीम मैनेजमेंट और ड्रेसिंग रूम के माहौल का जहां तक सवाल है तो दोनों ही टीमों में काफी बड़ा फर्क है। टीम के खिलाड़ी तो काफी अच्छे थे लेकिन उनके बीच आपस में कोई भी तालमेल नहीं था। जैसा कि मैंने कहा कि टीम मैनेजमेंट का रोल काफी अहम होता है। चेन्नई सुपर किंग्स का मैनेजमेंट वास्तव में काफी अच्छा था। वो अपने खिलाड़ियों का काफी अच्छी तरह से ख्याल रखते थे। यह छोटी-छोटी चीजें काफी बड़ा फर्क डालती हैं। चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी में सबसे बड़ा फर्क मुझे यही लगा। यह एक टीम गेम है। अगर आप ट्रॉफी जीतना चाहते हैं तो फिर टीम को एक यूनिट के तौर पर खेलने की जरूरत है। सिर्फ 2-3 खिलाड़ी मिलकर आपको ट्रॉफी नहीं जिता सकते हैं। चेन्नई के पास एक मजबूत भारतीय सेटअप और बेहतरीन विदेशी प्लेयर थे। जब मैं आरसीबी में था तो वो केवल 2-3 खिलाड़ियों पर ही फोकस किया करते थे।