अफगानिस्तान के खिलाफ शादाब खान का T20I में बड़ा कीर्तिमान, ऐसा करने वाले बने एकमात्र पाकिस्तानी गेंदबाज 

शादाब खान 100 टी20 विकेट लेने वाले पाकिस्तान के पहले गेंदबाज हैं
शादाब खान 100 टी20 विकेट लेने वाले पाकिस्तान के पहले गेंदबाज हैं

शारजाह में अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान ने क्लीन स्वीप टालने में कामयाबी हासिल की लेकिन फिर भी सीरीज (AFG vs PAK) हार गए। उन्हें अफगानिस्तान ने पहली बार किसी सीरीज में मात दी और 2-1 से टी20 सीरीज पर कब्ज़ा जमाया। सीरीज का आखिरी मुकाबला बीते सोमवार को खेला गया जिसमें पाकिस्तान को 66 रनों के अंतर से बड़ी जीत हासिल हुई। इस मुकाबले में पाकिस्तानी गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा और उन्होंने अफगानिस्तान के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका भी नहीं दिया। टीम के कप्तान शादाब खान (Shadab Khan) ने भी 13 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये। इससे पहले बल्लेबाजी में भी उन्होंने 28 रन बनाये थे। ऑलराउंड प्रदर्शन के कारण वह प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए।

मुकाबले में शादाब खान ने एक बड़ा कीर्तिमान बनाया और वह पाकिस्तान की तरफ से पुरुष टी20 में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए। उन्होंने अफगानिस्तान की पारी के 12वें ओवर में उस्मान घनी के रूप में अपना 100वां विकेट चटकाया। उनके नाम 87 मैचों में 21.35 की औसत से 101 विकेट हो गए हैं और वह अपने देश के लिए सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

वहीं इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वालों की लिस्ट में शादाब खान छठे स्थान पर पहुँच गए हैं। सबसे ज्यादा विकेट न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउदी के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने 134 विकेट हासिल किये हैं।

शादाब खान ने खास उपलब्धि के बाद दी प्रतिक्रिया

शादाब खान ने 100 विकेट पूरे करने की उपलब्धि को लेकर ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी और युवा खिलाड़ियों को भविष्य का सितारा भी बताया। उन्होंने लिखा,

टी20 में 100 विकेट लेने वाला पहला पाकिस्तानी पुरुष क्रिकेटर बनना सम्मान की बात है। हम सीरीज नहीं जीत सके लेकिन ये युवा भविष्य के स्टार होंगे और इंशाअल्लाह पाकिस्तान को गौरवान्वित करेंगे।
Alhamdulilah, It is an honour to become the first Pakistani men’s cricketer to take 100 T20I wickets. We couldn’t win the series but these youngsters will be future stars and make Pakistan proud InshAllah. #PakistanZindabad https://t.co/TMbpM2Ovrq

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment