कराची में 1 अप्रैल को वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए पहले टी20 के बाद चैडविक वॉल्टन को मौखिक अपशब्द कहने के कारण पाकिस्तान के स्पिनर शादाब खान पर 20 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगा है। आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 का दोषी मानते हुए पाकिस्तानी खिलाड़ी को एक डीमेरिट पॉइंट भी दिया गया। कैरेबियाई पारी के नौवें ओवर में यह घटना घटी। शादाब ने वॉल्टन को आउट किया था। गूगली पर उन्हें वापस पवेलियन भेजने के बाद लेग स्पिनर ने बल्लेबाज की तरफ उंगली उठाते हुए मुंह से भी कुछ कहा था। अनुचित व्यवहार में दोषी पाए जाने के बाद आईसीसी ने मामले पर संज्ञान लेते हु कार्रवाई की है। पाक खिलाड़ी ने अपनी गलती मान ली है इसलिए अब किसी भी तरह की सुनवाई भी नहीं होगी। मैच रेफरी डेविड बून ने यह सजा सुनाई है। गौरतलब है कि आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन में कम से कम एक चेतावनी और अधिकतम 50 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया जाता है। इसके अलावा इसमें एक या दो डीमेरिट पॉइंट देने का भी प्रावधान है। पहले टी20 में पाकिस्तान ने 82 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज का शानदार आगाज किया। इसके अलावा कराची में खेले गए दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 82 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त हासिल कर ली है। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैन ऑफ़ द मैच बाबर आज़म के नाबाद 97 रनों की बदौलत 205/3 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जो कि मेजबान टीम का टी20 अंतरराष्ट्रीय में अभी तक का सबसे बड़ा स्कोर है।