2023 वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में कई टीमों ने ऐसे खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है जिनका हालिया फॉर्म अच्छा नहीं रहा है। इन्हीं खिलाड़ियों में एक पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब खान (Shadab Khan) हैं, जिनके हालिया गेंदबाजी आंकड़े वनडे फॉर्मेट में कुछ खास नहीं हैं, फिर भी उन्हें मौका दिया गया है। पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने खुद स्वीकार किया कि उनकी गेंदबाजी फॉर्म में गिरावट आई है। हालाँकि, उन्होंने ये भी कहा कि उनकी काबिलियत में कमी नहीं आई है और वह जल्द ही अच्छा करेंगे।
मौजूदा साल में शादाब ने अभी तक 11 वनडे खेले हैं और 13 विकेट अपने नाम किये हैं। वहीं उनका गेंदबाजी औसत 39.07 का रहा है, जो अच्छा नहीं कहा जा सकता।
रविवार को हैदराबाद में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में शादाब खान ने अपने फॉर्म को लेकर कहा,
मैं समझता हूं कि मेरी हालिया फॉर्म अच्छी नहीं है, लेकिन मेरे पास काबिलियत है। जब आप प्रदर्शन नहीं कर रहे होते हैं, तो आप मानसिक रूप से उतनी अच्छी स्थिति में नहीं होते हैं लेकिन काबिलियत के हिसाब से कोई समस्या नहीं होती। हालाँकि, अब मैं अच्छा महसूस कर रहा हूँ और उम्मीद है कि हम आगामी वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
एशिया कप में शादाब खान ने साधारण प्रदर्शन किया था
एशिया कप 2023 में पाकिस्तान सुपर 4 से ही बाहर हो गई थी और इसकी एक वजह बीच के ओवरों में स्पिन गेंदबाजों की असफलता थी। शादाब ने पांच मैचों में सिर्फ छह विकेट चटकाए थे और इनमें से चार, उन्होंने नेपाल के खिलाफ लिए थे। भारत के खिलाफ सुपर 4 मुकाबले में, उन्हें सिर्फ एक सफलता मिली थी और उन्होंने 71 रन खर्च किये थे।
हालाँकि, शादाब एशिया कप में की गई गलतियों से आगे बढ़ने को तैयार हैं और वर्ल्ड कप में अच्छा करने का भरोसा जता रहे हैं। उन्होंने कहा,
क्रिकेट के नजरिये से, एशिया कप अच्छा नहीं रहा, लेकिन यह क्रिकेट की सुंदरता है। आप अपनी गलतियों से सीखते हैं, क्रिकेट में हमेशा सीखने और अच्छा करने का मौका रहता है। एशिया कप हारने के बाद, हमें आराम का अच्छा समय मिला और मेरा मानना है कि यह अब काबिलियत का नहीं, बल्कि मानसिक पहलु का खेल है। मानसिक रूप से अच्छी स्थिति में होने से आप अच्छे निर्णय ले सकते हैं।