पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसे देखकर क्रिकेट फैंस काफी खुश होंगे। पाकिस्तान की बल्लेबाजी के समय एक फैन मैदान में घुस आया था और वह शादाब खान (Shadab Khan) से मिलना चाहता था। शादाब ने फैन को निराश नहीं किया और उसे प्यार से गले लगा लिया। कोविड-19 प्रोटोकॉल को देखते हुए भी शादाब ने फैन के साथ गुस्सैल व्यवहार नहीं किया और यही लोगों को खूब पसंद आ रहा है।Aruba🇵🇰@arubah56Shadab Stopped & waited for a while so that the lucky fan could come & hug him#PAKvWI #shadabkhan19326Shadab Stopped & waited for a while so that the lucky fan could come & hug him♥️#PAKvWI #shadabkhan https://t.co/jCADxFPT4Mबल्लेबाजी में शादाब कुछ खास नहीं कर सके थे और 23 गेंदों में 22 रनों की पारी खेलने के बाद आउट हुए थे। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 275/8 का स्कोर बनाया था। कप्तान बाबर आजम और इमाम उल हक ने अर्धशतक लगाए थे। इसके अलावा पुछल्ले बल्लेबाजों ने भी अहम योगदान देते हुए टीम को 250 के पार पहुंचाया था।गेंदबाजों ने दिलाई पाकिस्तान को बड़ी जीत276 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने चार रन के स्कोर पर ही पहला विकेट गंवा दिया था। हालांकि, इसके बाद काइल मेयर्स (33) और शामार्ह ब्रूक्स (42) ने 67 रन जोड़ते हुए पारी को संभाला। पाकिस्तानी गेंदबाजों ने इसके बाद कैरेबियन पारी को बिखेरकर रख दिया और पूरी टीम 32.2 ओवर्स में केवल 155 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान ने 120 रनों से मैच अपने नाम किया।मोहम्मद नवाज ने पाकिस्तान के लिए सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की और 10 ओवर में केवल 19 रन खर्च करते हुए चार विकेट अपने नाम किए। शादाब ने भी गेंदबाजी में योगदान दिया। उन्होंने नौ ओवर में 40 रन देते हुए दो विकेट लिए थे। शाहीन अफरीदी ने केवल चार ओवर्स की ही गेंदबाजी की और 17 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था। 13 गेंदों में नाबाद 17 रन बनाने वाले मोहम्मद वसीम जूनियर ने 4.2 ओवर्स में 34 रन खर्च करते हुए तीन विकेट चटकाए।