Pakistan Champions Trophy Squad: आईसीसी चेंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अब सभी टीमों का स्क्वाड पूरी तरह से तैयार है। इस मेगा इवेंट के लिए काफी दिनों पहले ही 7 टीमों ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया था। लेकिन सिर्फ मेजबान पाकिस्तान की टीम का स्क्वाड चुना जाना बाकी था और वो भी अब चयन कर लिया गया है। पाकिस्तान टीम की कमान मोहम्मद रिजवान के हाथों में होगी।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने स्क्वाड में बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी, फखर जमान, नसीम शाह जैसे स्टार खिलाड़ी जरूर शामिल किए हैं। लेकिन इनमें से कुछ बड़े खिलाड़ियों को पाकिस्तान टीम से बाहर कर दिया गया। तो चलिए आपको बताते हैं पाकिस्तान के वो 3 बड़े खिलाड़ी जो चैंपियंस ट्रॉफी में इस टीम का नहीं बन सके हिस्सा।
3.इफ्तिखार अहमद
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए अनुभवी बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद ने टीम में अच्छा स्थान बना लिया था। लेकिन अचानक ही उनकी जगह 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो गई और अब तक वापसी नहीं कर सके हैं। इफ्तिखार अहमद ने पाकिस्तान की टीम के लिए ज्यादा लंबा क्रिकेट नहीं खेला है। उन्होंने 28 वनडे मैच खेले जिसमें 38.37 की औसत से 614 रन बनाए। अब उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी से भी इग्नोर कर दिया गया।
2.इमाम उल हक
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक को एक बार फिर से नजरअंदाज कर दिया गया। इस स्टार बल्लेबाज ने पाकिस्तान की टीम के लिए 2023 में भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के दौरान अपना आखिरी वनडे मैच खेला था। इसके बाद से ही इमाम उल हक को बाहर किया हुआ है और अब तक वापसी नहीं कर सके हैं। इमाम ने पाकिस्तान के लिए 72 वनडे मैचों में 48.27 की औसत से 3138 रन बनाए हैं। लेकिन इस शानदार रिकॉर्ड के बावजूद उन्हें टीम में नहीं लिया गया।
1.शादाब खान
पाकिस्तान क्रिकेट टीम में सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक माने जाने वाले शादाब खान को भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में जगह नहीं मिल सकी। 26 वर्षीय शादाब खान में अभी काफी क्रिकेट बचा हुआ है। लेकिन उन्हें पिछले काफी समय से पाकिस्तान की टीम में मौका नहीं मिल पा रहा है। शाबाद ने अपना आखिरी वनडे मैच 2023 के वर्ल्ड कप में खेला था। जिसके बाद से ही वो अब तक वापसी नहीं कर सके हैं। शादाब ने पाकिस्तान के लिए 70 वनडे मैच में 85 विकेट लिए तो वहीं 25 के करीब की औसत से 855 रन बनाए।