शादाब खान ने उमर गुल की माफ़ी मांगने के लिए की तारीफ, 2023 वर्ल्ड कप के दौरान इंजरी को लेकर लगाया था आरोप

(Photo Cricket: Cricket Pakistan)
(Photo Cricket: Cricket Pakistan)

भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के दौरान पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब खान (Shadab Khan) की चोट को लेकर उमर गुल (Umar Gul) ने एक टिप्पणी की थी, जिसको लेकर अब उन्होंने मांफी मांग ली है। वहीं, अब शादाब ने गुल की तारीफ की और कहा कि एक साहसी इंसान ही अपनी गलती को स्वीकार कर सकता है।

दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले के दौरान शादाब खान के सिर पर चोट लग गई थी और फिर उनकी जगह कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर लेग स्पिनर उसामा मीर ने ली थी। मीर ने आठ ओवर में 45 रन देकर दो विकेट लिए थे लेकिन मुकाबले में पाकिस्तान को 1 विकेट से रोमांचक हार मिली थी।

मुकाबले के बाद, एक लोकल न्यूज़ चैनल से बात करते हुए उमर गुल ने शादाब की इंजरी पर सवाल उठाये थे और कहा था,

हम उसकी चोट की प्रकृति के बारे में अनिश्चित हैं, लेकिन संदेह तब पैदा होता है जब आप गिरते हैं, कन्कशन का दावा करते हैं, मैदान छोड़ते हैं, और फिर वापस आते हैं। फिजियो आपकी जांच करता है, और कुछ समय बाद, आप वहां वापस आ जाते हैं। आप लोगों के साथ बातचीत में संलग्न होते हैं और फिर प्रस्थान करते हैं। बाद में, जब मैच तनावपूर्ण हो जाता है और आपको पता चलता है कि यह हमारे पक्ष में है, तो आप बाहर डगआउट में बैठते हैं, चीयर करते हैं। इसका मतलब है कि आपने एक बहाना बनाया है; आपने खुद को बचा लिया है। इसलिए, स्वाभाविक रूप से लोग इस पर सवाल उठाएंगे।

हालाँकि, बाद में दिग्गज तेज गेंदबाज ने अपनी गलती स्वीकार की और पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान शादाब से माफ़ी भी मांगी। क्रिकेट पाकिस्तान के हवाले से गुल ने कहा कि शादाब खान वास्तव में इससे पहले दो बार कनकशन का शिकार हो चुके थे और वर्ल्ड कप में उनके साथ तीसरी बार ऐसा हुआ था। जब मुझे इस बारे में पता चला और जब मैं उनसे ट्रेनिंग कैंप में पहली बार मिला तो मैंने उनसे सीधे माफी मांग ली। मैंने कहा कि शादाब मेरा इरादा आपको दुखी करने का नहीं था। एक पाकिस्तानी होने के नाते मुझे उस वक्त लगा कि टीम को आपकी जरुरत थी। शादाब के साथ मेरे अच्छे रिश्ते हैं और मैंने अपने उस बयान के लिए उनसे माफी मांग ली है।

शादाब खान ने ट्वीट के माध्यम से की उमर गुल की तारीफ

वहीं, अब शादाब खान ने क्रिकेट पाकिस्तान के उमर गुल की माफ़ी मांगने वाले ट्वीट को क्वोट किया और लिखा,

अपनी गलती स्वीकार करने के लिए एक बहादुर आदमी की जरूरत होती है। आपका सम्मान करता हूं गुल्ली भाई। हमेशा खुश रहो।

Quick Links